करियर डेस्क. कहते हैं सफलता उम्री की मोहताज नहीं होती है और कुछ अद्भुत और गजब की प्रतिभा के धनी लोग इस बात को साबित भी कर देते हैं। ऐसे ही एक 8 साल के बच्चे ने कमाल कर दिखाया है। बच्चे की काबिलियत की गूंज विदेशों तक गूंज रही है। ये हैं भारतीय मूल के अमरीकी छात्र अदवे मिश्रा जिन्होंने जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) के 'दुनिया के 1400 सबसे प्रतिभाशाली छात्रों' की सूची में स्थान पाया है। करीब 5 हजार बच्चों के साथ इस टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में आडवे का नाम आना एक बड़ी उपबल्धि है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं आडवे मिश्रा और इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी-