8 साल क बच्चे को मुंहजबानी याद हैं देश-विदेश की बड़ी जानकारी, जानिए कौन है सुपर टैलेंटेड किड अदवे मिश्रा

करियर डेस्क. कहते हैं सफलता उम्री की मोहताज नहीं होती है और कुछ अद्भुत और गजब की प्रतिभा के धनी लोग इस बात को साबित भी कर देते हैं। ऐसे ही एक 8 साल के बच्चे ने कमाल कर दिखाया है। बच्चे की काबिलियत की गूंज विदेशों तक गूंज रही है। ये हैं भारतीय मूल के अमरीकी छात्र अदवे मिश्रा जिन्होंने जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) के 'दुनिया के 1400 सबसे प्रतिभाशाली छात्रों' की सूची में स्थान पाया है। करीब 5 हजार बच्चों के साथ इस टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में आडवे का नाम आना एक बड़ी उपबल्धि है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं आडवे मिश्रा और इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी जानकारी- 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 12:21 PM IST
18
8 साल क बच्चे को मुंहजबानी याद हैं देश-विदेश की बड़ी जानकारी,  जानिए कौन है सुपर टैलेंटेड किड अदवे मिश्रा

सुपर टैलेंटेड किड अदवे भले 8 साल के हैं लेकिन उनका IQ  और सोच दुनिया के दिग्गजों के जैसी है। वे न्यूयॉर्क में रहते हैं। अदवे एक इंटरव्यू में पहुंचे तो उन्होंने बताया कि वो किसी भी देश की राजधानी, उसका फ्लैग (झंडा) और उनकी सीमाओं से जुड़ी जानकारी में गहरी दिलचस्पी रखते हैं। ये चीजें उन्हें बचपन से आकर्षित करती हैं। इसलिए उसकी मॉम ने उसे वर्ल्ड मैप नॉलेज से जुड़ी एक बुक पढ़ने को दी। 

28

अदवे की मां ने बताया कि, शुरुआत में मां-बाप होने के नाते उनके लिए बच्चे का जिज्ञासु (Curious) होना नॉर्मल था। लेकिन अदवे बड़ा होकर बाकी बच्चों से एकदम अलग होता गया उसे देश-विदेश की जानकारियां उंगलियों पर याद होती हैं, वो भाषाओं की जानकारी से लेकर हर देश के झंडे तक का पूरा नॉलेज इसका पास होता था। इसकी बातों से लोग अचंम्भित रह जाते थे। इसलिए हमने उसकी क्षमताओं को पहचाना और उसे इस दिशा में बढ़ने में मदद की।

38

अदवे, सीटीवाय टैलेंट सर्च प्रोग्राम के अंतर्गत 'सैट-एक्ट' (SAT, ACT) परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन करते हुए इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। हम आपको इस एक्ट के बारे में बताएंगे तो आपको बच्चों की क्षमता का अंदाजा हो जाएगा। क्योंकि ये एकदम हैरान करने वाला है। 

48

सबसे पहले जानिए क्या है CTY परीक्षा'

 

दोस्तों,  CTY' एक नेशनल लेवल की टैलेंट हंट परीक्षा है जिसमें सैट के तहत 154 सामान्य ज्ञान और विज्ञान-गणित से सवाल पूछे जाते हें जबकि एक्ट के अंतर्गत 35 मिनट का रीडिंग टैस्ट, 45 मिनट्स का अंग्रेजी के ज्ञान को परखने के लिए परीक्षा, 60 मिनट की गणित परीक्षा, और 35 मिनट की साइंस की परीक्षा पास करनी होती है। टेस्ट स्कोर उपरोक्त ग्रेड स्तर के परीक्षण पर आधारित थे। ये बताने की जरूरत नहीं है कि आडवे ने ये इन सभी चीजों में बेहतर परफॉर्म किया।  (Demo Pic) 

58

आडवे ने घर पर की तैयारी

 

एक इंटरव्यू में अदवे ने बताया कि,  मौखिक परीक्षा (Viva) ज्यादा मुश्किल था लेकिन गणित का हिस्सा उतना कठिन नहीं था। मैंने जॉन्स हॉपकिन्स के इस टैलेंट सर्च प्रोग्राम के लिए कुछ अभ्यास परीक्षाएं घर पर ही कीं लेकिन बहुत तैयारी नहीं करनी पड़ी। वे इस सफलता के लिए अपनी मां को क्रेडिट देते हैं जिन्होंने उसकी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारियों में खूब मदद की है।

68

70 देशों के छात्रों ने लिया हिस्साइस टैलेंट सर्च परीक्षा में अमरीका, यूरोप के अलावा 70 से ज्यादा देशों के सेकंड ग्रेड से 8 ग्रेड तक के 15 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था जो 12 महीने तक चलने के बाद जून 2020 में पूरा हुआ है। इस परीक्षा में करीब 1400 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे जिनमें टॉप 9 फीसदी बच्चों में आडवे भी शामिल थे। इनमें से 160 परीक्षार्थी 13 साल के थे जिन्होंने 700 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था।

78

अदवे का नाम इस सूची में आना इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इससे पहले फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, (Mark Zukerberg) गूगल के संस्थापक लैरी पेज (Larry Page) सहित रोड्स स्कॉलर्स और मैकआर्थर फैलो के पूर्व छात्र भी इस सूची का हिस्सा रह चुके हैं। 

88

आखिर क्या है Hopkins CTY

 

हॉपकिंस की सीटीवाय साइट (Hopkins CTY site) के अनुसार, इस सेंटर की नींव 70 के दशक के उत्तरार्ध में पड़ी जब बाल्टीमोर के एक सातवीं कक्षा के लड़के ने गणित के पाठ्यक्रमों के सभी सवालों को हलकर लोगों को हैरानी में डाल दिया था। इस असाधारण प्रतिभा के चलते मात्र 13 साल की उम्र में उसे जॉन्स हॉपकिंस में मनोविज्ञान का प्रोफेसर बनाया गया था। तब से हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने सेकंड ग्रेड से 8 ग्रेट तक के स्तर के पाठ्यक्रम तैयार किए जो दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों को चुनौती देने और सर्वश्रेष्ठ को चुनने का काम करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos