करियर डेस्क. IAS Interview Question In Hindi: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद सबसे बड़ी लड़ाई एक कैंडिडेट को इंटरव्यू में ही लड़नी होती है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। कई बार आपकी मनोस्थिति और समझदारी परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं बस दिमाग लगाने की जरूरत होती है। अब आप ही सोचिए अधिकारी आपसे पहेली सुलझाने, जोक सुनाने को कहें या संगीत में रूचि ही पूछ बैठे तो आप सकपकाएंगे ही। पर कैंडिडेट्स काफी आसानी से इन सवालों का सामना करते हैं। आज हम आपको कुछ सुपर टफ सवाल बताने वाले हैं इनके जवाब और भी मजेदार हैं। IAS इंटरव्यू के ये टेड़े-मेड़े सवाल (Most Tricky IAS Interview Questions) आपको हैरत में डाल देंगे-