करियर डेस्क: आज भारत में शिक्षक दिवस (Shikshak Divas 2022) मनाया जा रहा है। महान शिक्षकों को याद किया जा रहा है और नई पीढ़ी को उनकी बातें सिखाई जा रही हैं। महान शिक्षाविद, दर्शनशास्त्री और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvapalli Radhakrishnan) के जन्मदिन पर हर साल यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। उनका आभार जताने कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के उन 5 महान शिक्षकों के बारें में जिन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दुनिया में भी अपना डंका बजाया। आज भी उनकी बातें बेहतर जीवन का निर्माण कर रही हैं। जानें ऐसे ही शिक्षकों के बारें में..