देश के ऐसे 5 चायवालों से मिलिए, जिनके Idea ने MBA वालों को दी मात...जरा सा पैसा लगाकर कमा रहे करोड़ों

करियर डेस्क : कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो पढ़ने के बाद समझ नहीं पाते कि अब आगे उन्हें क्या करना है। वे अपने करियर (Career) को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। कई तो सफल बिजनेसमैन बनने की सोचते हैं लेकिन एक फ्रेश स्टार्ट से घबराते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे युवाओं की स्टोरी, जिन्होंने चाय की दुकान खोलकर करियर की शुरुआत ही और आज उनका लाखों-करोड़ों का टर्नओवर है। एक अलग पहचाना है और भारत ही नहीं, दूसरे देशों में भी उनके आउटलेट्स चल रहे हैं। उनका नाम आज बिजनेसमैन के तौर पर होता है और कई यूथ उन्हें फॉलो करते हैं। आइए जानते हैं चाय के दुकान से सफलता की ऊंची उड़ान उड़ने वाले पांच युवाओं के बारें में... 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 8:37 AM IST / Updated: Aug 31 2022, 02:23 PM IST
15
देश के ऐसे 5 चायवालों से मिलिए, जिनके Idea ने MBA वालों को दी मात...जरा सा पैसा लगाकर कमा रहे करोड़ों

प्रफुल्ल बिलोर, एमबीए चाय वाला
प्रफुल्ल बिलोर (Prafull Billore) की चाहत थी कि वे एमबीए कर किसी मल्टीनेशनल कंपनी जॉब करें लेकिन आज वे एक सफल बिजनेसमैन हैं। साल 2017 में उन्होंने अपनी चाय की दुकान खोली और उसका नाम एमबीए चाय वाला (MBA Chai Wala) रखा। आज पांच साल के बाद ही उनका करोड़ो का टर्नओवर है। भारत के करीब-करीब हर बड़े शहर में आउटलेट है और दूसरे देशों में भी कारोबार चल रहा है। इनकी कई फ्रेंचाइजी में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

25

अमूलेक सिंह बिजराल, चाय प्वॉइंट
चाय प्वॉइंट (Chai Point) भारत का पहला चाय स्टार्टअप है, जिसका दावा है कि हर दिन 3 लाख कप चाय बेची जाती है। अमूलेक सिंह बिजराल (Amuleek Singh Bijral) द्वारा 2010 में शुरू हुए चाय प्वाइंट अब माउंटेन ट्रेल फूड प्राइवेट लिमिटेड का पार्ट है। हालांकि अमूलेक सिंह काफी पढ़े लिखे हैं। वे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए हैं और आज उनका करोड़ो का कारोबार है।

35

नितिन सलूजा-राघव वर्मा, चायोस 
आईआईटीयन नितिन सलूजा और राघव वर्मा के दिमाग में साल 2012 में चाय बेचने का आइडिया आया। उन्होंने चायोस (Chaayos) नाम से स्टार्टअप शुरू किया। साइबर सिटी गुड़गांव में पहला आउटलेट खोला और अब देश के कई शहरों में उनके कई स्टोर चल रहे हैं। 2022 के आखिर तक 100 और आउटलेट खोलने का प्लान है। चायोस का बिजनेस हजार करोड़ के पार बताया जाता है। इनके स्टोर पर कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।

45

अनुभव दुबे , चाय सुट्टा बार
यूपीएससी की तैयारी कर रहे अनुभव दुबे के दिमाग में कुछ करने का आइडिया आया तो उन्होंने साल 2016 में अपने फ्रेंड्स आनंद नायक और राहुल पाटीदार के साथ इंदौर में एक गर्ल्स हॉस्टल के बाहर चाय-कैफे सीरीज 'चाय सुट्टा बार' खोला। कुल्हड़ में चाय देने का उनका आइडिया हिट रहा और लोगों को खूब पसंद आया, खासकर यूथ को। आज उनका बिजनेस काफी अच्छा टर्नओवर कर रहा है और तीनों सफल बिजनेसमैन में गिने जाते हैं।
 

55

पंकज जज, चाय ठेला
साल 2014 में पंकज जज ने चाय ठेला (Chai Thela) की शुरुआत की। आज देशभर के कई शहरों में इनके आउटलेट्स हैं। पकंज का साथ उनके तीन दोस्तों तरनजीत सपरा, पीयूष भारद्वाज और बिश्नीत सिंह ने दिया। आज नोएडा समेत देश के तमाम शहरों में इनकी करोड़ों की कमाई है। कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें
IRS नमिता शर्मा से सीखें UPSC एग्जाम में सफल होने के 5 सक्सेस मंत्र

यूट्यूबर बन संवारे भविष्य : जानें कैसे करें शुरुआत, किन-किन पॉइंट्स का रखना है ध्यान


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos