22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

करियर डेस्क : देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी (UPSC) में हर साल लाखों युवा बैठते हैं। उनमें से कई सफल भी होते हैं और कई अगले प्रयास की तैयारी में जुट जाते हैं। अफसर बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) में कामयाबी हासिल करना वैसे तो हर युवा का सपना होता है लेकिन जिस उम्र में कई लोग अपने करियर को लेकर सोच भी नहीं पाते, उस उम्र में ये लड़कियां IAS बन गईं। आज ये दूसरों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। इन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहा जाता है। आइए जानते हैं ऐसी ही पांच महिला अफसर के बारें में जिन्होंने सबसे कम उम्र में ही देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर ली...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 26 2022, 07:00 AM IST

15
22 साल की उम्र में UPSC पास करने वाली 5 महिला अफसर, किसी की खूबसूरती के चर्चे, कोई सबसे ज्यादा एक्टिव

अनन्या सिंह
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की अनन्या सिंह (Ananya Singh) को कौन नहीं जानता। 10वीं-12वीं में टॉपर रहीं अनन्या जब सिविल सर्विस की परीक्षा में पास हुईं तो बहुत से लोगों को तो पहले यकीन ही नहीं हुआ। क्योंकि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। उन्होंने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी और पहले ही अटेम्प्ट में कामयाबी हासिल कर ली। ऑल इंडिया उनकी 51वीं रैंक आई थी।

25

सिमी करन
ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली सिमी करन (Simi Karan) भी उन महिला अफसरों में शामिल हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। सिमी ने साल 2019 में ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और उनकी ऑल इंडिया 31वीं रैंक आई थी।

35

टीना डाबी
अक्सर चर्चा में रहने वाली आईएएस ऑफिसर टीना डाबी (Tina Dabi) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जब साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की तो उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा टॉप किया था। पहले ही अटेम्प्ट मेंउन्हें पहली रैंक मिली थी। 

45

स्वाति मीणा
तेज तर्रार और दबंग महिला अफसरों में शामिल स्वाति मीणा (Swati Meena) राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और महज 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बन गई थीं। उनकी ऑल इंडिया रैंक 260 थी।  

55

स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal) ने साल 2000 में सिविल सर्विस की परीक्षा पास की। ऑल इंडिया उनकी चौथी रैंक थी। जब वह आईएएस अफसर बनी तो उनकी उम्र महज 22 साल थी। वह तेलंगाना में पोस्टेड हैं। मुख्यमंत्री के सचिव के तौर पर काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें
22 साल की लड़की का कमाल : छोटी सी उम्र में वो कर दिखाया, जो बड़ों की बस की बात नहीं, Photos

खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं ये IAS अफसर, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश अंदाज


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos