कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में एग्जास के कई विकल्प, कहीं ओरल तो कहीं होगी ऑनलाइन परीक्षाएं

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के  कारण दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा है या फिर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। जिस कारण से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में परीक्षाओं को लेकर कई तरह के तरीके खोजे जा रहे हैं। भारत में भी 10वीं कक्षा की परीक्षाएं ज्यादातर राज्यों में कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया भर में परीक्षाओं को लेकर क्या किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2021 8:19 AM IST / Updated: May 27 2021, 11:22 AM IST

15
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में एग्जास के कई विकल्प,  कहीं ओरल तो कहीं होगी ऑनलाइन परीक्षाएं

भारत
देश के ज्यादातर राज्यों में 10वीं बोर्ड की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। पिछले साल से प्राइमरी के स्कूल खुले ही नहीं। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर अभी किसी राज्य में फैसला नहीं हुआ है। जबकि कई राज्यों में कॉलेज में भी जनरल प्रमोशन को लागू किया गया है। 

25

ब्रिटेन
कोरोना वायरस के कारण यहां पिछले साल परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी। इसकी जगह यहां पर अल्गोरिट्म सिस्टम लागू किया गया था। इस सिस्टम के अनुसार, स्कूलों की ग्रेडिंग के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाना था। लेकिन इसका विरोध हुआ और स्टूडेंट एसेसमेंट लागू कर दिया गया। इस साल भी यहां इसी आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। 

35

अमेरिका
यहां ऑनलाइन एजुकेशन पर फोकस किया गया था। यहां एग्जाम के लिए ऑनलाइन या फिर फिर ऑफलाइन एग्जाम का विकल्प किया गया है। जिन राज्यों में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। कुछ राज्यों में सिलेक्टिव सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे। 
 

45

जर्मनी
यहां कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल और कॉलेज बंद किए गए थे लेकिन फाइनल ईयर के एग्जाम लिए गए थे। यहां इस साल कुछ बदलावों के साथ परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। 

55

इटली
कोरोना वायरस का असर इस देश में सबसे ज्यादा है। पिछले साल यहां कोरोना का असर बहुत ज्यादा थी। इस साल यहां परीक्षा ओरल होगी। यब परीक्षाएं जून के महीने में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही फ्रांस में भी जून महीने में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos