अदालत में सिर्फ खड़े होने के लेते हैं 25-25 लाख तक फीस, ये हैं देश के 10 सबसे महंगे वकील

करियर डेस्क. Top 10 high paid Lawyers: दोस्तों आप फिल्मों में देखते हैं किस तरह कोर्ट-कचहरी (Court Cases) के मामले शानदार तरीके से फिल्माए जाते हैं। फिल्मों में हमेशा अक्खड़ मिजाज़ या महंगे वकील (lawyers) की बात दिखाई जाती है। अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘जॉली एलएलबी (Jolly LLB)’ में भी वकील काफी चर्चा में रहा। कॉरपोरेट वर्ल्ड की बात करें तो देश में भी ऐसे कई वकील हैं, जो किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं हैं। देश के अमीर इनको मुंहमांगा पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं। देश में ऐसे कई बड़े और महंगे वकील (High Fees Lawyers) हैं जो एक आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। 

 

हम यहां ऐसे देश के टॉप 10 सबसे महंगे वकीलों के बारे में बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 1:14 PM IST / Updated: Jul 20 2020, 07:00 PM IST

111
अदालत में सिर्फ खड़े होने के लेते हैं 25-25 लाख तक फीस, ये हैं देश के 10 सबसे महंगे वकील

देश में इन वकीलों की डिमांड काफी ज्यादा है। इसीलिए वकीलों की फीस भी काफी ज्यादा होती है। एक अनुमान के मुताबिक महंगे वकील हर हेयरिंग के लिए 25 लाख रुपए तक लेते हैं। लीगल और लायर्स से जुड़े मामलों पर काम करने वाली संस्था लीगली इंडिया ने देश के 10 बड़े लॉयर्स की लिस्ट जारी की थी। जिसके आधार पर हम आपको देश के महंगे वकीलों की फीस बता रहे हैं।
 

211

राम जेठमलानी

 

जब भी देश के मशहूर वकीलों की बात होती है उसमें राम जेठमलानी का नाम जरूर लिया जाता है। रामजेठमलानी आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन देश के सबसे बड़े क्रिमिनल लॉयर के तौर पर उन्हें आज भी याद किया जाता है। राम जेठमलानी अपनी फीस को लेकर अक्सर सुर्खियों रहते थे।

 

लीगली इंडिया की साल 2015 की रिपोर्ट के अनुसार राम जेठमलानी देश के सबसे महंगे वकील थे और वो हर पेशी के 25 लाख रुपये लेते थे। जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों अदालतों में 25 लाख से अधिक फीस लेने वाले वकीलों में शामिल थे। 

311

फाली नरीमन- 

 

राम जेठमलानी की मृत्यु के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील हैं फाली नरीमन। नरीमन सुप्रीम कोर्ट में पेशी की 8 से 15 लाख रुपये फीस लेते हैं। 

411

हरीश साल्वे 

 

महंगे वकीलों की इस सूची में हरीश साल्वे का भी नाम शामिल है। वह कानून के बहुत अच्छे जानकार हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। साल्वे 1999 से लेकर 2002 के बीच केंद्र सरकार में सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम कर चुके हैं। यही नहीं वह देश के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 18वें स्थान पर हैं।

 

वह हर केस की सुनवाई के लिए 30 लाख रुपए लेते हैं। वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हिट एंड रन केस भी वही लड़ रहे हैं। उनके क्लाइंट में दिग्गज कंपनियां रिलायंस, टाटा, आईटीसी और वोडोफोन तक शामिल हैं। 

511

पी चिदंबरम- 

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट की पेशी के लिए 6-7 लाख रुपये जबकि हाईकोर्ट की पेशी के लिए 7 से 15 लाख रुपये फीस लेते हैं।

611

कपिल सिब्बल- 

 

सिब्बल की सुप्रीम कोर्ट में फीस 5 से 15 लाख रुपये है जबकि हाईकोर्ट में फीस 9 से 16 लाख रुपये है।

711

शांति भूषण- 

 

वरिष्ठ वकील शांति भूषण सुप्रीम कोर्ट में पेशी के लिए 4.5 लाख से 6 लाख और हाईकोर्ट में भी इतनी ही फीस लेते हैं।

811

केटीएस तुलसी-

 

तुलसी की सुप्रीम कोर्ट में फीस 5-6 लाख रुपये है जबकि हाई कोर्ट में 8-9 लाख रुपये है। तुलसी इन दिनों गुरुग्राम के रेयान स्‍कूल में सातवीं के छात्र प्रद्युम्‍न की हत्‍या का केस लड़ रहे हैं। 

911

सलमान खुर्शीद- 

 

कांग्रेसी नेता अपनी वकालत के लिए भी मशहूर है। खुर्शीद सुप्रीम कोर्ट में पेशी के लिए 5 लाख से अधिक रुपये लेते हैं जबकि हाईकोर्ट के लिए 8 से 11 लाख रुपये लेते हैं।
 

1011

के पराशरण

 

के पराशरण यूपीए सरकार में कांग्रेस के पसंदीदा वकील थे। कोर्ट के बाहर वह कम ही बोलते नजर आते हैं। वह कभी भी अनैतिकता पर विश्ववास नहीं रखते। जटिल संवैधानिक मुद्दों को वह बेहद ही सरलता से सुलझा लेते हैं। पराशरण प्रति हियरिंग के लिए 8 से 12 लाख रुपए लेते हैं।

1111

सोली जे सोराबजी

 

भारत के पूर्व अटार्नी जनरल और प्रख्यात वकील सोली जे सोराबजी को वकालत के पेशे में लंबा अनुभव है। साथ ही इस पेशे में उनकी सफलता का औसत 80 प्रतिशत है जो कि किसी भी वकील का सबसे बड़ा सपना होता है। सोराबजी ने भारत के लिए कई अतंरराष्ट्रीय मुकदमें जीते हैं। सोराबजी प्रति हियरिंग के लिए 10 से 15 लाख रुपए लेते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos