करियर डेस्क. 12वीं के बाद हर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि उसका एडमिशन देश की टॉप यूनिवर्सिटी (Top universities) में हो। एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण छात्र यहां एडमिशन नहीं ले पाते हैं क्योंकि फीस बहुत ज्यादा होती है। बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में अच्छी सुविधा के नाम पर छात्रों से फीस के रूप में मोटी रकम ली जाती है। लेकिन हम आपको देश की कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहे हैं जहां बहुत कम फीस में छात्र अपना ग्रेजुएशन कर सकते हैं, हालांकि इन यूनिवर्सिटी के एंट्रेस एग्जाम काफी टफ होते हैं। लेकिन इस साल से CUCET के माध्यम से छात्रों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन मिलेगा। आइए जानते हैं कौन सी है वो यूनिवर्सिटी जहां कम फीस में ग्रेजुएशन कर सकते हैं छात्र।