करियर डेस्क. फिल्म में आपने कई बार देखा होगा कि कैसे किसी आरोपी को फांसी दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस रस्सी से फांसी दी जाती है उसे हम क्या कहते हैं। कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स से रिटेन और इंटरव्यू में कभी-कभी इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं। ये सवाल जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ कैंडिडेट्स का कामन सेंस जानने के लिए पूछे जाते हैं। इंटरव्यू UPSC का हो या फिर किसी दूसरी जॉब का सिलेक्शन उसी कैंडिडेट्स का होता है जो आसान से लगे वाले इन टफ सवालों के सही जवाब देता है। हम आपको जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बता रहे हैं जो आपकी तैयारी में आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ट्रिकी (tricky questions) और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल।