करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (IAS Exams) की तैयारी लाखों स्टूडेंट्स करते हैं। ये एग्जाम हर राज्य के बच्चों में बहुत चर्चित रहता है। लोग अफसर बनने और समाज सेवा के लिए इस फील्ड में आते हैं। देश की इस लोकप्रिय परीक्षा का इंटरव्यू भी काफी टफ रहता है। लोगों के लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे सवाल का जवाब देना अपने आप में टेड़ी खीर होता है। इंटरव्यू में ट्रिकी सवाल, रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े सवाल और तर्कशक्ति परखने वाले सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में फेल होने पर कैंडिडेट आखिरी पड़ाव में सलेक्ट होने से रह जाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जाने वाले आउट ऑफ द बॉक्स सवाल बता रहे हैं।