करियर डेस्क. Success Story: देश में हजारों-लाखों बेरोजगार युवाओं का सपना किसी भी हाल में सरकारी नौकरी पाना है। इसलिए तो Mtech, Btech, MBBS, MA जैसी डिग्री रखने वाले युवा भी चपरासी की भर्ती में पहुंच जाते हैं। वहीं हर साल लाखों लोग UPSC की परीक्षा भी देते हैं जिसके बाद ब्यूरोक्रेट का पद मिलता है। ऐसे ही दिल्ली के रहने वाले लक्ष्य सिंघल ने हर सरकारी नौकरी के एग्जाम में अपनी किस्मत आजमाई। और तो और उन्होंने उन्होंने बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग ज्वॉइन करने के लिए जितनी भी परीक्षाएं दी जैसे एआईईईई, जेईई वगैरह, वे किसी में सेलेक्ट नहीं हुए। उन्होंने दिल्ली की एक स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमीशन ले लिया। उनके लगातार फेल होने से उनके परिवार का भरोसा उन पर से उठ गया था कि नकारा लड़का कभी कुछ न कर पाएगा। लेकिन लक्ष्य ने UPSC पास कर सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखा। इस सपने को उन्होंने कड़ी मेहनते के दम पर पूरा भी किया। आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको लक्ष्य के फेलियर से अफसर बनने की कहानी सुना रहे हैं-