लक्ष्य को मिला कोचिंग का भयानक अनुभव
वे कहते हैं दिल्ली में कोचिंग्स को इतना ज्यादा कमर्शलाइज़ कर दिया गया है कि वहां हर जगह लोग पैसा लूटने बैठे हैं। लक्ष्य ने अपना अनुभव शेयर करते हुये कहा की किसी परीक्षा में सफल होने के लिए जरूरी नहीं कि कैंडिडेट घर से दूर ही रहे। यहां तक की उनका मानना है कि घर से दूर रहने पर पढ़ाई का ज्यादा नुकसान होता है।
बाहर आपका जितना समय खाना-पीना बनाने या अरेंज करने, कपड़े धोने, रूम की साफ-सफाई आदि में जाता है, वह सब घर में रहकर बचाया जा सकता है। बाहर एक्स्ट्रा पैसे खर्च होते हैं सो अलग। लक्ष्य ने भी सारा स्टडी मैटेरियल इकट्टा करके और परीक्षा को ठीक से समझकर अपने घर से तैयारी करने का फैसला किया।