IAS इंटरव्यू में पूछा अफसर बनकर दहेज में बंगला लोगे? कैंडिडेट के जवाब से नाराज हो गई महिला अधिकारी

करियर डेस्क. IAS Interview Questions with honest answers: दोस्तों, आप जानते ही होंगे UPSC परीक्षा कितनी मुश्किल होती है। इस परीक्षा को पास करने वाले धुरंधर ज्ञानी लोग होते हैं। समाज में उनका बहुत सम्मान होता है। आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने के लिए बहुत ही टफ एग्जाम का सामना करना होता है। एग्जाम पास करना जितना कठिन है उतना ही इंटरव्यू (UPSC Interview) भी। यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। ये सवाल कैंडिडेट को गहरी सोच में डाल देते हैं। यहां हम आपको IAS इंटरव्यू के कुछ खतरनाक सवालों और कैंडिडेट् के सुपर जवाबों को बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 3:05 PM IST / Updated: Dec 12 2020, 11:03 AM IST
113
IAS इंटरव्यू में पूछा अफसर बनकर दहेज में बंगला लोगे? कैंडिडेट के जवाब से नाराज हो गई महिला अधिकारी
213

जवाब. सर्च का मतलब है कि आप उन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं जो पहले से मौजूद हैं। वहीं रिसर्च का मतलब है किसी नए विषय पर खोज करना या निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए नई-नई सामग्री जमा करना। 

313

कैंडिडेट्स का जवाब. ये सवाल राज्य सिविल सेवा परीक्षा में एक कैंडिडेट से पूछा गया था। उसने पूरी ईमानदारी से कहा था कि वो धर्म और कर्तव्य में से अपने कर्तव्य को निभाना पसंद करेगा। चाहे वो किसी भी धर्म का अनुसरण क्यों न करता हो लेकिन जब आप किसी समाज सेवा के पद पर हों तो कर्तव्य ही आपका सबसे परम धर्म होता है। 

413

जवाब. जब दिल तक खून की आपूर्ति नहीं हो पाती तो दिल का दौरा पड़ता है। आमतौर पर हमारी धमनियों के रास्ते में किसी तरह की रुकावट आने की वजह से खून दिल तक नहीं पहुंच पाता, इसीलिए सीने में तेज़ दर्द होता है लेकिन कभी-कभी दिल के दौरे में दर्द नहीं होता। इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है। हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में अंतर होता है।

513

जवाब: रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।

613

जवाब. बिहार के IRAS अधिकारी आदित्य झा से इंटरव्यू में ये सवाल एक मॉक इंटरव्यू में पूछा गया था। आदित्य ने सवाल सुनकर पहले कहा, अगर ये बड़ा सा बंगला है और वो अपनी खुशी से अपनी बेटी को देना चाहते हैं तो मैं इस बारे में अपनी धर्मपत्नी से बात करके फैसला लूंगा कि ये लिया जाए या नहीं।

 

दरअसल दहेज लेना या देना हमारे समाज में अपराध है और गलत भी। इसलिए इंटरव्यू बोर्ड में बैठी महिला अधिकारी आदित्य के इस जवाब से खुश नहीं हुईं।

713

जवाब. बोगी के बाहर लिखी संख्या के शुरुआती दो अंक दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा किस साल में तैयार किया गया है। मसलन ट्रेन की बोगी के बाहर अगर 8439 लिखा हो, तो उसका मतलब है कि ट्रेन की वह बोगी साल 1984 में बनाई गई। वहीं, अगर ये संख्या 04052 हो, तो समझना चाहिए कि वह बोगी वर्ष 2004 में निर्मित की गई होगी।

813

जवाब.: मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रहा हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन अगर मैं उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रहा हूं तो ये मेरी ईमानदारी है।

913

जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा,  ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं।

 

इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'

1013

कैंडिडेट का जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके। 
 

1113

जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को)  समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। क्योंकि बच्चे ज्यादा पैदा करने से जनसंख्या बढ़ती है, परिवार नियोजन ही सही रास्ता है। इसके अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करना एक मां के स्वास्थ्य से अनदेखी है। परिवार पर आर्थिक बोझ की दृष्टि से भी ये गलत है।

1213

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है। लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।  

1313

जवाब: सर सिविल सर्विसेज एक बेहतरीन करियर के लिए यहां हमें डायरेक्ट सोशल सर्विस का मौका मिलता है, पैसे से ज्यादा मेरे लिए लोगों की सेवा करना जरूरी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos