क्या ड्यूटी के दौरान मोबाइल रखते हैं आर्मी जवान? IAS इंटरव्यू में पूछा गया देश की सुरक्षा संस्था से जुड़ा सवाल

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम साल भर की तैयारी के बाद लाखों बच्चे अटेम्प्ट करते हैं। इस एग्जाम को पास करने में बहुतों को कई साल की तैयारी भी लग जाती है। कोई प्री नहीं निकाल पाता तो कोई मेन्स में फेल हो जाता है। और अगर दोनों एग्जाम भी पास कर लिए तो गाड़ी इंटरव्यू में जाकर अटक जाती है। तो एग्जाम को ही नहीं इंटरव्यू को भी उतना ही सीरियस लेना चाहिए। बहरहाल आप आईएएस इंटरव्यू की तैयारी के लिए डटकर मेहनत कर लें। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। ऐसे में इन सवालों को जवाब सोच कर घर बैठे तैयारी मॉक टेस्ट (Mock Test) और मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) ये तैयारी कर सकते हैं-

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 5:38 AM IST
111
क्या ड्यूटी के दौरान मोबाइल रखते हैं आर्मी जवान? IAS इंटरव्यू में पूछा गया देश की सुरक्षा संस्था से जुड़ा सवाल

जवाब: नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था।
 

211

जवाब: सोडियम

311

जवाब: कैंडिडेट ने कहा, सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद की जरूरत है सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है। इसके बाद ही एक्शन लूंगा।

411

जवाब- माइकल।

511

जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी।

611

जवाब: हां लिख सकते हैं 'नीला'

711

कैंडिडेट ने जवाब दिया :- जहां लॉ एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में घर में लगी आग के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा।
 

811

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

911

जवाब: शादी

1011

जवाब. जी आर्मी के लोग अपना पर्सनल फोन ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ पांबदियां भी होती हैं। जैसे लोकेशन किसी को नहीं शेयर कर सकते, खूफिया जानकारी न देना और प्रतिबंधित जगहों या जानकारी की वीडियो इमेज आदि नहीं शेयर कर सकते।

1111

जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos