करियर डेस्क: देश में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (Most toughest Exam UPSC) यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) को लेकर युवाओं में अलग तरह का ही क्रेज होता है। हर साल लाखों बच्चे सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस-आईपीएस अधिकारी (IAS-IPS Officer) बनने का सपना देखते हैं। पर देश में भले नेता बनना आसान हो लेकिन अफसर बनने के लिए UPSC के लक्ष्य को भेदना पड़ता है। अफसर बनने के लिए कैंडिडेट्स को तपस्वी की तरह तैयारी करनी होती है और फिर परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। UPSC एग्जाम के साथ-साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। अधिकारियों द्वारा पूछे गए ऐसे तीखे, चुनौतीपूर्ण सवालों का जवाब देकर ही तो लोग अफसर बनते हैं। ये भी सच है कि UPSC इंटरव्यू में अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं। इसलिए हम आपको कुछ ट्रिकी सवाल बताएंगे जिनके जवाब आपको सोचने को मजबूर कर देंगे।