जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है।लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।