करियर डेस्क: कहते हैं ना कि अगर जज्बा और लगन हो तो इंसान के लिए कुछ भी कर पाना नामुमकिन नहीं होता। ऐसे ही जज्बे का दूसरा नाम बन चुकी हैं 25 साल की आयशा अज़ीज़ (Ayesha Aziz) आयशा भारत की सबसे युवा महिला पायलट टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं। कश्मीरी होने के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि कट्टरपंथियों ने बिना हिजाब उनके प्लेन उड़ाने का विरोध भी किया था। लेकिन आयशा ने अपने पेरेंट्स सपोर्ट से हर अड़चन को दूर किया। 25 साल की उम्र में आयशा ने वो कारनामे किये, जिसे कई पुरुष भी नहीं कर पाते हैं। आइये आपको बताते हैं भारत की इस यंगेस्ट महिला पायलट की कामयाबी की कहानी...