करियर डेस्क. IAS Interview Questions: इस बार UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित होने वाली है। कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। मुख्य परीक्षा के बाद छात्रों को इंटरव्यू का सामना करना होगा। IAS इंटरव्यू में किताबी नहीं दिमागी सवालों का सामना करना होता है। यूं तो अफसर बनाने बेहद बुद्धिमान लोग चुने जाते हैं लेकिन इंटरव्यू में सवालों के गलत जवाब देने से कई लोग IAS/IPS नहीं बन पाते। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview)) में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको जनरल नॉलेज, (GK Questions) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs Questions) के अलावा कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं।