डेटा और फैक्ट्स रखें
यूनिक से टॉपिक को चुनने की कोशिश न करें लेकिन जो विषय चुनें उसे पूरी तरह कवर करें। फॉर और अगेंस्ट दोनों में लिखें पर बैलेंस्ड अपरोच लेकर चलें। इंट्रोडक्शन, बॉडी, कॉन्क्लूजन फॉरमेट को फॉलो करें और अपनी बात के सपोर्ट में उदाहरण भी पेश करें। जीएस पेपर की तैयारी के समय जो डेटा और फैक्ट्स आपने पढ़े हों, उन्हें अपनी बात कहते समय डालें, इससे अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे आपका निबंध हवा-हवाई नहीं लगेगा।