एक बच्चा लिफ्ट से नीचे आ जा रहा लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा, क्यों? UPSC इंटरव्यू का दिमाग उलझाने वाला सवाल

करियर डेस्क : सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को अफसर बनने के लिए प्री-मेंस के साथ इंटरव्यू (UPSC Interview) की भी कड़ी तैयारी करनी पड़ती है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें कैंडिडेट् का कॉन्फिडेंस, प्रेजेंस ऑफ माइंड, नॉलेज चेक किया जाता है। इंटरव्यू एक ऐसा स्टेज होता है, जिसमें कौन सा सवाल पूछा जाएगा, इसका अंदाजा कठिन होता है। कई बार तो इसमें सिंपल सवाल भी इतने घुमाकर (UPSC Interview Tricky Questions) पूछ लिए जाते हैं कि आता जवाब भी उलझा देता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब.. 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 2:10 PM IST
15
एक बच्चा लिफ्ट से नीचे आ जा रहा लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा, क्यों? UPSC इंटरव्यू का दिमाग उलझाने वाला सवाल

सवाल- ऐसा कौन जो हाथ की बजाय नाक से अपना सारा काम करता है?
जवाब- हाथी एक ऐसा जानवर है, जो हाथ की बजाय अपना सारा काम नाक से करता है।

25

सवाल- कम्प्यूटर, डांस और साहित्य में कुछ एक कॉमन है, वह चीज क्या है?
जवाब- थोड़ा सोचिए, दिमाग चलाइए, जवाब मिल जाएगा। नहीं मिला, आइए हम बताते हैं, तीनों में अनुशासन कॉमन है। कंप्यूटर, डांस और सीखने और साहित्य पढ़ने के लिए अनुशासन की जरूरत होती है।

35

सवाल- अगर आपके दादा जी के 5 बच्चे हैं और उन सभी की एक-एक बहनें, तो बताइए उनके कुल कितने बच्चे हैं?
जवाब- जल्दी-जल्दी दिमाग में गिनती कर रहे हैं तो ठहरिए... थोड़ा सोचिए फिर जवाब खुद ब खुद आ जाएगा। वरना गलत जवाब आ जाएगा। दरअसल, इस सवाल का वजाब 6 होगा। क्योंकि उन 5 बच्चों की एक-एक बहने हैं। इसका मतलब उन सभी की एक ही बहन है।

45

सवाल- आप जिस सिटी में रहते हैं, वहां कितने ट्रैफिक लाइट्स हैं?
जवाब- इस सवाल का सुनकर आसान जवाब दिमाग में आएगा, आप शहर की ट्रैफिक सिग्नल गिनने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, सवाल एक बार फिर से सुनिए, पढ़िए और समझिए। यहां आपसे ट्रैफिक लाइट्स के बारे में पूछा जा रहा है। मतलब आप कहीं भी जाएंगे आपको सिर्फ तीन ही तरह की ट्रैफिक लाइट्स मिलेंगी। रेड, ग्रीन और येलो। 

55

सवाल- एक बच्चा लिफ्ट से नीचे आसानी से आ जा रहा लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा, क्यों?
जवाब- यह सवाल ट्रिकी है, जवाब इतना भी आसान तो नहीं रहने वाला। दरअसल बच्चे की हाईट कम है। यही कारण है कि वह लिफ्ट में या तो ग्राउंड फ्लोर का या जीरो बटन ही दबा पा रहा, इसलिए वह नीचे आ पा रहा लेकिन ऊपर नहीं जा पा रहा।

इसे भी पढ़ें
ऐसा देश जहां पत्नी का जन्मदिन भूलना अपराध, जाना पड़ सकता है जेल? UPSC इंटरव्यू में पूछा गया ढांसू सवाल

क्या दांत देखकर बता सकते हैं घोड़ा है या घोड़ी? IAS इंटरव्यू का होश उड़ाने वाला सवाल


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos