सरकारी सूचना, योजनाओं के लिए PIB पढ़ें
UPSC तैयारी के लिए आपको सरकारी सूचनाएं, योजनाएं पता होनी चाहिए। इसके लिए आप पीआईबी की फीड सब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे न्यूजफीड आते रहेंगे। वेबसाइट को सबस्क्राइब करें लेकिन फिल्टर करना जरूरी है। इसके अलावा राज्य सभा टीवी भी देख सकते हैं। वहां से कोई टॉपिफ पकड़ लें, अगर जरूरी लगे तो उसके बारे में और कुछ पढ़ सकते हैं। साथ ही कोई इंडेक्स छपे तो उसे भी नोट कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स और सरकारी सूचनाओं के लिए द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस और PIB बेहतर माने जाते हैं।