UPSC Prelims Exam 2021 TIPS: 3 महीने UPSC तैयारी की दमदार स्ट्रेटजी, GK से लेकर करेंट अफेयर्स रखें याद

करियर डेस्क.  UPSC Prelims Exam 2021 Tips In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल में प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को हानी तय है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा काफी कठिन होती है, लेकिन आप टाइम मैनेजमेंट, स्टडी प्लान और पूरा ध्यान लगाकर यूपीएससी की तैयारी कर लें तो आप आईएएस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। सरकारी नौकरी में यूपीएससी की नौकरी को सबसे बेस्ट माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि घर बैठे तैयारी कैसे करें ? यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2020 के लिए आपको किस तरह की स्ट्रेटेजी अपनानी चाहिए ? आइये जानते हैं घर पर यूपीएससी आईएएस की तैयारी कैसे करें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 7:30 AM IST
17
UPSC Prelims Exam 2021 TIPS: 3 महीने UPSC तैयारी की दमदार स्ट्रेटजी, GK से लेकर करेंट अफेयर्स रखें याद

यूपीएससी का एग्जाम प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल इंटरव्यू थ्री फेज में होता है। इसलिए इसका इंटीग्रेटेड प्रिपरेशन जरूरी है। जब आप प्रीलिम्स की तैयारी करें तो उस समय ऑब्जेक्टिव पर ज्यादा ध्यान दें लेकिन साथ में मेन्स के टॉपिक भी पढ़ते रहें। मेन्स के समय लिखने की प्रैक्टिस तेज करनी होगी. इसी तरह इंटरव्यू के लिए करेंट अफेयर से भी जुड़े रहना चाहिए।

27

UPSC सिलेबस की चेकलिस्ट बनाएं

 

सबसे पहले आपको UPSC का सिलेबस जानना सबसे जरूरी है, जब सिलेबस का पता होता है तो आपको आइडिया हो जाता है कि कितना और कैसे पढ़ना है। जब भी आप कोई किताब पढ़ते हैं तो आपको पता होता है कि इसमें से छोड़ना क्या है। यूपीएससी आईएएस परीक्षा का सिलेबस आप upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 सिलेबस को आप अपनी चेकलिस्ट के अनुसार हल करते रहें। एक बार जब आप किसी विषय को कवर करते हैं, तो इसे शीट में मार्क करें बाकी सब्जेक्टस के लिए क्रॉस चेकिंग करते चल सकते हैं।

37

पिछले साल के प्रश्नपत्रों के साथ प्रैक्टिस करें

 

किसी भी UPSC कैंडिडेट् को को शुरुआत करने से पहले पुराने साल के पेपर का अध्ययन जरूर करना चाहिए। पिछले साल के पेपर के साथ प्रैक्टिस करें। जब आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ प्रैक्टिस करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि किन विषयों को गहराई से कवर किया जाना है। आपको कम महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी पता चल जाएगा। पेपर पैटर्न को समझने के लिए पिछले पेपर के कम से कम दस साल हल करने की कोशिश करें। इससे आपको अपने समय-प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

47

UPSC के लिए करेंट अफेयर्स हैं सक्सेज Key

 

जब आप यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो आपको हर क्षेत्र का ज्ञान होना जरूरी है, ऐसे में आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होना ही चाहिए। क्योंकि करंट अफेयर्स यूपीएससी परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए प्रत्येक उम्मीदवार को प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। आपको जरूरी बातों पर ध्यान देने की आदत भी बनानी चाहिए। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से बड़ी संख्या में प्रश्न शामिल होते हैं।

57

तैयारी के दौरान न्यूजपेपर से दोस्ती करें

 

करेंट अफेयर्स को याद करने समझने आपको न्यूजपेपर में रोजमर्रा की खबरों के अलावा एडिटोरियल यानी संपादकीय पर भी नजर रखनी होगी। मैगजीन में योजना अच्छी है। योजना से जो जरूरी टॉपिक हैं उसका तथ्यपरक मैटेरियल मिल जाता है। वो कहते हैं कि करेंट अफेयर्स को भी पढ़ते हुए ध्यान में रखें कि इससे भी अच्छी तैयारी हो जाती है। करेंट अफेयर में जो भी आप पढ़ते हैं, उसका नोट बना लें।

 

67

UPSC नोट्स से सब्जेक्ट्स लिमिटेड करें

 

जैसा कि आप जानते हैं, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस विशाल और विस्तृत है। प्रत्येक विषय का अध्ययन करने के बाद हमेशा छोटे नोट्स बनाएं। आपको उन सभी चीजों को भी लिमिटेड करना चाहिए जो आप कई बार पढ़ चुके हैं। आपके द्वारा सीखे गए सभी विषयों को याद रखने के लिए, कई चीजों को काट-छांट करने की आवश्यकता होगी। हमेशा याद रखें इस प्रैक्टिस से आप प्रीलिम्स के लिए अपना लोड कम कर पाएंगे।

77

सरकारी सूचना, योजनाओं के लिए PIB पढ़ें

 

UPSC तैयारी के लिए आपको सरकारी सूचनाएं, योजनाएं पता होनी चाहिए। इसके लिए आप  पीआईबी की फीड सब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे न्यूजफीड आते रहेंगे। वेबसाइट को सबस्क्राइब करें लेकिन फिल्टर करना जरूरी है। इसके अलावा राज्य सभा टीवी भी देख सकते हैं। वहां से कोई टॉपिफ पकड़ लें, अगर जरूरी लगे तो उसके बारे में और कुछ पढ़ सकते हैं। साथ ही कोई इंडेक्स छपे तो उसे भी नोट कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स और सरकारी सूचनाओं के लिए द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस और PIB बेहतर माने जाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos