करियर डेस्क. UPSC Mains 2020: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की योजना जो स्टूडेंट्स बनाते हैं वे काफी समय से इस बाबत प्रयास करने लगते हैं और यह सफर किसी के भी लिए आसान नहीं होता। साल 2020 की यूपीएससी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए कल खास दिन था क्योंकि कल उन्होंने पहली बाधा यानी प्री की तरफ कदम बढ़ा दिया है। पेपर देने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स यह समझ गए होंगे की उनका चयन होगा या नहीं। कुछेक ऐसे भी होंगे जिनके मन में संशय होगा या जो एक-दो अंकों से खुद को निगेटिव जोन में पा रहे होंगे। अगर कल की परीक्षा देने के बाद आपको लगता है कि आपका चयन होगा या नहीं होगा इन दोनों ही सूरतों में अब बारी है मेन्स एग्जाम की तैयारी की। अगर इस साल चयन नहीं भी होता है तो अगले साल के लिए सही आपको तैयारी तो करनी ही होगी। आज जानते हैं इस बचे समय में कैसे मेन्स की तैयारी प्रभावी ढ़ंग से कर सकते हैं।