UPSC प्रीलिम्स परीक्षा होने के बाद मेन्स की ऐसे करें पावरपैक तैयारी, बेड़ा पार लगाएंगे एक्सपर्ट्स के ये टिप्स

करियर डेस्क.  UPSC Mains 2020: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की योजना जो स्टूडेंट्स बनाते हैं वे काफी समय से इस बाबत प्रयास करने लगते हैं और यह सफर किसी के भी लिए आसान नहीं होता। साल 2020 की यूपीएससी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए कल खास दिन था क्योंकि कल उन्होंने पहली बाधा यानी प्री की तरफ कदम बढ़ा दिया है। पेपर देने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स यह समझ गए होंगे की उनका चयन होगा या नहीं। कुछेक ऐसे भी होंगे जिनके मन में संशय होगा या जो एक-दो अंकों से खुद को निगेटिव जोन में पा रहे होंगे। अगर कल की परीक्षा देने के बाद आपको लगता है कि आपका चयन होगा या नहीं होगा इन दोनों ही सूरतों में अब बारी है मेन्स एग्जाम की तैयारी की। अगर इस साल चयन नहीं भी होता है तो अगले साल के लिए सही आपको तैयारी तो करनी ही होगी। आज जानते हैं इस बचे समय में कैसे मेन्स की तैयारी प्रभावी ढ़ंग से कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 5:06 PM / Updated: Oct 06 2020, 05:13 PM IST
19
UPSC प्रीलिम्स परीक्षा होने के बाद मेन्स की ऐसे करें पावरपैक तैयारी, बेड़ा पार लगाएंगे एक्सपर्ट्स के ये टिप्स

सबसे पहले दें खुद को आराम –

 

पिछले कई महीनों या कुछ केसेस में सालों से यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट सबसे पहला काम करें कि एक ब्रेक लें। अपनी आवश्यकता अनुसार यह ब्रेक एक हफ्ते से दस दिन का जैसा भी आप ठीक समझें हो सकता है पर इस बीच आराम करें। इससे आपका दिमाग तरो-ताजा होगा क्योंकि अभी आपको और भी बड़ी जंग लड़नी है। चाहें तो इस ब्रेक के दौरान कुछ समय निकालकर अपने दिमाग में एक रफ खाका खींच लें कि अगले चरण में कैसे क्या करना है या चाहें तो कंप्लीट ब्रेक लें और परीक्षा के बारे में सोचें भी न।

 

(Demo Pic)

29

बनाएं अपने लिए टाइम-टेबल –

 

ब्रेक से वापस आने के बाद सबसे पहले समय निकालकर अपना टाइम-टेबल बनाएं और मेन्स परीक्षा के बचे दिनों को विषयवार बांट लें कि किस दिन क्या पढ़ेंगे और कौन सा विषय खत्म करेंगे। बताने की आवश्यकता नहीं कि अंत के 15 या 20 दिनों को इसमें शामिल न करें और इन्हें रिवीजन के लिए ही रिजर्व रखें। 


अधिकतर केसेस में स्टूडेंट मेन्स के लिए केवल इस समय पर निर्भर नहीं रहते और पहले ही मेन्स की तैयारी आरंभ कर चुके होते हैं ऐसे में आप अपनी तैयारी के हिसाब से शेड्यूल बनाएं और हर विषय के लिए दिन तय कर दें। ये शेड्यूल महीने, हफ्ते और दिनों के हिसाब से होना चाहिए। इसी बीच में समय को ऐसे बांटें की ऐस्से और एथिक्स जैसे विषयों पर भी एक तय समय, हर रोज या अल्टरनेट डे पर खर्च करें। शेड्यूल बनाते समय सबसे अधिक समय ऑप्शनल की तैयारी के लिए एलॉट करें।

39

टेस्ट सीरीज और राइटिंग प्रैक्टिस का बेस्ट टाइम –

 

अपनी तैयारी के अनुरूप समय को डिवाइड करके आंसर राइटिंग की खूब प्रैक्टिस तो करें ही साथ ही टेस्ट सीरीज भी ज्वॉइन कर लें। बिलकुल परीक्षा जैसे माहौल में टेस्ट दें और अपनी गलतियों को ऐसे ही न छोड़कर उन्हें एनालाइज करें और सुधारें। निबंध लिखने के बाद उन्हें किसी और से चेक करवाएं ताकि अपनी कमियां पता कर सकें।
 

49

ठीक इसी प्रकार केवल उत्तर लिखना आना ही काफी नहीं है उसके सपोर्ट में तथ्य रखें जो आपकी बात को बल दें। उत्तरों के साथ खूब डायग्राम्स बनाएं लेकिन डायग्राम लेबल्ड हों, कुछ भी चित्र खींचने से अंक नहीं मिलेंगे। अपने उत्तर में जितना अधिक हो सके एग्जाम्पल्स को शामिल करें। मोटे तौर पर तैयारी हो जाने के बाद इन छोटी-छोटी चीजों पर समय खर्च करें।

 

टॉपर्स के ब्लॉग देखें और पता करें कि उन्होंने कैसे इस समय का बेस्ट इस्तेमाल किया था। कहीं कोई डाउट हो तो अपने शिक्षकों से क्लियर कर लें। अंत में बस इतना ही कि पढ़ाई के साथ ही अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखें।

59

अब, जबकि प्रारम्भिक परीक्षा हो चुकी है, तथा काफी पहले से अगले वर्ष की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की जा चुकी हैं, मैं सिविल सर्वेंन्ट बनने के लिए उत्सुक युवाओं से कुछ कहना चाहूंगा। मेरा यह कहना सबसे पहले उनसे है, जिन्होंने अभी-अभी प्रारम्भिक परीक्षा दी है।

69

यदि आपको लगता है कि इसमें आपका स्कोर 50 प्रतिशत के आसपास (सामान्य वर्ग के लिए) तो आ ही जायेगा, तो आपको देरी किये बिना ही तुरंत मुख्य परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए। इसके लिए अभी आपके पास तीन महीने से कुछ ही दिन अधिक हैं, और इन दोनों परीक्षाओं के बीच हमेशा लगभग-लगभग इतना ही गैप रखा जाता है।

 

  (Demo Pic)
 

79

प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम चाहे जो भी हो, आपको एक उबाऊ जैसा लगने वाला काम जरूर करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप अपनी इस परीक्षा का विश्लेषण करें। आप अपना यह विश्लेषण खूब विस्तार के साथ करें। इसके जितने ज्यादा आयामों पर आप अपनी कलम चला सकें, चलायें। उदाहरण के तौर पर यह कि परीक्षा के दिन तक आपकी तैयारी का स्तर क्या था। आपने किन-किन टॉपिक्स को छोड़ दिया था, और इन छोड़े हुए टॉपिक्स का क्या प्रभाव आपके ऊपर और आपकी परीक्षा पर पड़ा। परीक्षा के दिनों में और परीक्षा हॉल में आपके आत्मविश्वास की स्थिति क्या थी।

 

89

फिर पेपर मिलने से लेकर परीक्षा पूरी होने तक का विश्लेषण पूरी बारीकी एवं व्यापकता के साथ करें। लिखें कि किन-किन प्रश्नों के उत्तर को लेकर आप भ्रमित हो गये थे, और ऐसा क्यों हुआ। आपने कुल कितने प्रश्न हल किये। इनमें बिल्कुल सही कितने थे, और कितने अनुमान पर आधारित थे। यदि कुछ प्रश्न छूट गये, तो क्यों छूट गये। इस दौरान समय का आपका प्रबंधन कैसा रहा आदि-आदि। यहां मैंने संकेत के रूप में कुछ ही तथ्यों की चर्चा की है। यह लिस्ट बहुत लम्बी है, और चाहिए कि आप अनुभव तथा अपनी आवश्यता के अनुसार इसे और भी लम्बी करें।

99

अंत में आपको अपने इस विश्लेषण के निचोड़ के रूप में अगली परीक्षा की रणनीति के लिए कुछ बिन्दु नोट करने चाहिए। ये बिन्दु भविष्य के लिए बहुत अच्छे लाइटहाउस का काम करते हैं। जो किसी भी कारण से परीक्षा में नही बैठ पाये, बेहतर होगा कि वे भी अपना विश्लेषण करें, और इस दृष्टि से करें कि “फार्म भरने के बावजूद मैं परीक्षा में क्यों नहीं बैठ पाया।” इससे उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणा मिलेगी, और वे स्वयं को उन्हीं गलतियों को दुहराने से बचा सकेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos