साउथ की एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये कलेक्टर, इनकी खूबसूरती के आगे नहीं टिकतीं बड़ी-बड़ी हीरोइन

करियर डेस्क : यूपीएससी (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में युवा IAS-IPS अफसर बनने का सपना लिए इस एग्जाम में शामिल होते हैं लेकिन सफलता कुछ के हाथ ही लगती हैं। इन्हीं में शामिल हैं आईएएस डॉ.रेनू राज। आपने कई खूबसूरत महिला अफसर के बारें में सुना और पढ़ा होगा, डॉ. रेनू उनमें से एक हैं। उनकी खूबसूरती अक्सर चर्चाओं में रहती है। वह साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं। लेकिन सुंदरता के साथ-साथ वे काफी टैलेंटेड भी हैं। रेनू राज पहले डॉक्टरी करती थीं लेकिन फिर मन के एक ख्याल ने उन्हें आईएएस बनने पर मजबूर कर दिया। उनकी यहां तक की जर्नी काफी कठिन रही है। आइए जानते हैं देश की खूबसूरत आईएएस में से एक डॉ. रेनू राज के आईएएस बनने की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 12:22 PM IST / Updated: Oct 10 2022, 11:30 AM IST
15
साउथ की एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ये कलेक्टर, इनकी खूबसूरती के आगे नहीं टिकतीं बड़ी-बड़ी हीरोइन

केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेनू राज के पिता सरकारी नौकरी में थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई कोट्टायम के ही सेंट टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगनास्सेरी से हुई। यहीं के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से उन्होंने मेडिकल की डिग्री पूरी की। 

25

डॉ. रेनू राज की पोस्टिंग इस वक्त केरल के एर्नाकुलम में है। वे यहीं की कलेक्टर हैं। अक्सर अपनी खूबसूरती और कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। उनकी गिनती देश के सबसे खूबसूरत महिला आईएएस अफसरों में होती है।

35

उन्होंने बताया का कि साल 2013 में जब वह पहली बार इस एग्जाम में शामिल हुईं तो डॉक्टरी की वजह से 3 से 6 घंटे ही पढ़ाई करती थीं। डॉक्टरी की प्रैक्टिस की वजह से 6-7 महीने तक ऐसे ही चलता रहा लेकिन बाद में फुल टाइम तैयारी करने का फैसला किया।
 

45

आईएएस बनने से पहले रेनू राज डॉक्टर थीं। केरल के कोल्लम जिले के कल्लुवथुक्कल में एएसआई अस्पताल में वह काम करती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि डॉक्टरी करते-करते ही उनके मन में आईएएस अफसर बनने का ख्याल आया था। उन्हें लगता था कि एक आईएएस बनकर वह हजारों लोगों की जिंदगियां बदल सकती हैं।

55

साल 2014 में उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में सिविल सर्विस परीक्षा टॉप कर ली थी। उन्हें ऑल इंडिया दूसरी रैंक मिली थी। रेनू राज ने श्रीराम वेंकटरमन से दूसरी शादी की है। श्रीराम वेंकटरमन भी आईएएस अफसर हैं। उन्होंने साल 2012 में यूपीएससी क्वालिफाई किया था।

इसे भी पढ़ें
शूटिंग चैंपियन मेधा रूपम के IAS बनने की कहानी: हर चैंपियनशिप में मिली जीत, निशाना ऐसा कि कभी नहीं चूकीं

इतनी खूबसूरत है ये IAS, पहले छोड़ी इंजीनियर की नौकरी, 2 बार हुई फेल लेकिन नहीं मानी हार

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos