UPSC Interview: मेरे पास ब्लैक मनी है, मैं इसे कैसे व्हाइट में बदल सकता हूं, जानें कैंडिडेट ने क्या दिया जवाब

करियर डेस्क. आईएएस इंटरव्यू (IAS interview) के सवाल काफी चर्चा में रहते हैं। UPSC परीक्षा में प्री और मेंस के तरह इंटरव्यू भी कफी टफ होता है। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है जिसके लिए कैंडिडेट्स को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। यहां दिमागी कौशल की जांच के लिए कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। कुछ के जवाब तो ऐसे होते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए हम कुछ सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं जिनसे वो अपनी तैयारी के लिए आइडिया ले सकते हैं।

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 29 2021, 09:00 AM IST
18
UPSC Interview: मेरे पास ब्लैक मनी है, मैं इसे कैसे व्हाइट में बदल सकता हूं, जानें कैंडिडेट ने क्या दिया जवाब

सवाल- ऐसा कौन का फल है जिसे बिना धुले खा सकते हैं? 
जवाब-
केला

28

सवाल- आप गाड़ी चलाते हैं, ये बताइए पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब-
 मुझे इसकी पूरी तरह से जानकारी नहीं है लेकिन उसे शिलातेल या स्वर्ण ध्रुव कहते हैं। 

38

सवाल- भारत में उर्दू कैसे आई?
जवाब-
12वीं शताब्दी में दिल्ली के आस-पास बाहर से लोग इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाता था लेकिन तब इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। लेकिन 19वीं सदी में पहली बार इस भाषा को उर्दू नाम दिया गया था। 
 

48

सवाल- अगर आप IAS में सफल नहीं हुए तो आगे क्या करेंगे?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने सवाल के जवाब में कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि मैं सिविल सर्विस का एग्जाम निकाल लूंगा। इसके अलावा मैंने अभी दूसरा कोई विकल्प सोचा ही नहीं है। 

58

सवाल- बुलंद दरवाजा क्यों बनाया गया?
जवाब-
गुजरात विजय कि निशानी के स्वरूप में इसका निर्माण किया गया था। 
 

68

सवाल- कुंभ और महाकुंभ में क्या अंतर है?
जवाब-
कुंभ हर 12 साल में हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में होता है। महाकुंभ 144 साल में ग्रहों की चाल के हिसाब से होता है। 

78

सवाल- मेरे पास ब्लैक मनी है उसे कैसे मैं व्हाइट में बदल सकता हूं?
जवाब-
अगर आपके पास ब्लैक मनी है तो आप उसे गोल्ड या रियल स्टेट में निवेश कर सकते हैं। ये ब्लैक को व्हाइट में बदलने का सबसे अच्छा तरीका है। 

88

सवाल- भीमराव अंबेडकर के नाम में रामजी जोड़ना कितना सही है?
जवाब-
मुझे लगता है उनके नाम के आगे रामोजी लगाना उचित नहीं लगता है। मुझे कहीं ना कहीं लगता है कि सत्ताधारी पार्टी का कोई राजनैतिक मंशा है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos