IAS इंटरव्यू दिमागी पहेली: कौन सी चीज पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? मजेदार जवाब उड़ा देगा आपके होश

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने वाले दोस्तों, IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लास्ट स्टेज होता है। प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू के लिए भी कैंडिडेट्स को जमकर तैयारी करनी होती है। इस चरण के बाद,कैंडिडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। यूपीएससी के इंटरव्यू की लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू को भी काफी खतरनाक माना जाता है। IAS की परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई करने के बाद जब कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। इसलिए हम आपकी इसमें मदद करने कुछ सवाल लेकर आए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए ये सवाल काम आएंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2021 6:18 AM IST
18
IAS इंटरव्यू  दिमागी पहेली:  कौन सी चीज पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती? मजेदार जवाब उड़ा देगा आपके होश

जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं। 

28

जवाब. स्मार्टफ़ोन के गर्म होने के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक तो ये है कि आप इसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं। आपने अपना फोन किसी बाहरी डिवाइस से कनेक्ट किया हो जैसे कि स्पीकर, वाई-फ़ाई सिग्नल या ब्लूटूथ से लंबे समय से जोड़ रखा हो। ऐसे में फोन गर्म होगा ही।

 

स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ती जा रही है और मोटाई कम होती जा रही है। कम जगह पर ज्यादा काम होने की वजह से स्मार्टफोन पर लोड बढ़ता जाता है और वह अक्सर गर्म हो जाता है। लेकिन इन सबका मतलब है कि आपके स्मार्टफोन के प्रोसेसर को आपकी बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए और मेहनत करनी पड़ती है। वीडियो और मोबाइल इंटरनेट के कारण भी आपका फ़ोन गर्म हो जाता है।

38

सवाल. 80 में से 8 कितनी बार घटा सकते हैं ?

 

जवाब:  एक ही बार।

48

सवाल: वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
 

जवाब:  परछाई 

58

सवाल. व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द का क्या मतलब होता है? 

 

जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं। 

68

जवाब: एक भी नहीं मक्खी जीभ से खाना चूसती है। 

78

सवाल. वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?

 

जवाब. छिपकली और ऑक्टोपस।

88

जवाब: आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं। करीब तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ नौकरी और वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है। ऐसा वहां नियम है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos