CBSE Board Exam Tips: इस आखिरी महीने में CBSE स्टूडेंट्स ऐसे करें तैयारी, रिलेक्स माइंड के साथ रिवीजन जरूरी

करियर डेस्क.  हाल में बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए हैं। बहुत से बच्चों को टॉप करता देख CBSE के छात्र भी अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में अच्छा स्कोर करने की सोच रहे होंगे। अप्रैल के आखिरी महीने में विधार्थी Bord Exam की तैयारी में लग हैं। मई में परीक्षाएं हैं तो इस समय 10th, 12th के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं को सभी डाउट क्लियर कर लेने चाहिए।। छात्रों के मन भय भी रहता है। ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें और अपनी तैयारी को आखिरी एक महीने में और मजबूत बना लें।  यही कारण की वह पीछे रह जाते है। अगर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंको से पास होना है तो इस समय सही स्ट्रेटजी बनाकर समय का सदुपयोग करके सही रणनीति बना छात्र परीक्षाओं में उत्तम अंक प्राप्त सकते हैं। इसलिए हम बता रहे हैं कि CBSE स्टूडेंट्स कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 5:01 AM IST

19
CBSE Board Exam Tips: इस आखिरी महीने में CBSE स्टूडेंट्स ऐसे करें तैयारी, रिलेक्स माइंड के साथ रिवीजन जरूरी

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए समय सीमा निर्धारित होती है। तीन घंटे विद्यार्थियों के लिए कठिन होते हैं तथा घबराहट होना भी स्वाभाविक है। पर प्रैक्टिस के साथ इस टेन्शन से छुटकारा पाना आसान है। परीक्षा में हाई स्कोर करना नामुमकिन नही हैं। सबसे अहम बात यह है कि छात्र आत्म विश्वास रखें। किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव न लें। परीक्षाओं के इस आखिरी महीने में रिजीवन पर ज्यादा फोकस रखें।

 

29

• समय की पाबन्दी होना आवश्यक है। इसलिए समय पर अपने सब्जेक्ट्स और टॉपिक क्लियर करते चलें। ये आखिरी महीना आप पूरी तरह यूटिलाइज करें। टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करें।

39

• अध्ययन के लिए समय सारिणी अवश्य बनानी चाहिए। एक प्रॉपर स्ट्रेटजी बनाकर पढ़ाई करें। इसके लिए सुबह से रात तक का टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें। आखिरी महीने में सोशल लाइफ और घरेलू कामों को छोड़ दें। 

49

• सभी विषयों को समान समय देना चाहिए। सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी बहुत जरूरी है। ऐसा न हो कि एग्जाम के दिनों आपको किसी खास सब्जेक्ट के लिए पढ़ने का टाइम भी न मिले। एक समय पर एक ही विषय पर ध्यान केन्द्रित करके उस पूरा करें। 

59

• पढे हुए विषयों का रिवीजन बहुत जरूरी है। रिवीजन करने से आप उस सब्जेक्टस को अच्छी तरह समझ जाएंगे। आखिरी समय में आपको सिर्फ रिवीजन ही करना है। 

69

• मन को स्थिर रखना चाहिए। अध्ययन के लिए शांत तथा अनुकूल वातावरण में पढना चाहिए।

 

• व्यायाम के साथ साथ पौष्टिक भोजन करना चाहिए। 6 से 7 घंटों की नींद अवश्य ले एवं मानसिक तनाव में नहीं रहना चाहिए। सोने से पूर्व अगले दिन पढ़ने का टारगेट सेट कर लेना चाहिए। 

 

79

• स्वाध्याय में आने वाली शंकाओ का निवारण के लिए शिक्षक तथा मित्रों की सहायता लेनी चाहिए। लगातार पढाई करने से अच्छा है कि छोटे- छोटे अन्तराल में पढाई करनी चाहिए। जिस कारण एकाग्रता से पढाई हो सके ।
 

89

• पूरा सिलेबस अच्छे से करने के बाद समय निर्धारित करके ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर हल करने चाहिए। पिछले सालों के  सैंपल पेपर सॉल्व करने चाहिए। हार्ड नही स्मार्ट वर्क पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए ।

99

• कठिन लगने वाले प्रश्नों का बार - बार अभ्यास करें। एग्जाम पेपर हल करते समय सरल प्रश्नों के उत्तर पहले हल करें। 

 

• परीक्षा केंद्र पर जाने से आधा घंटा पहले दिमाग फ्रेस रखे अर्थात कोई उलझन दिमाग मे न रखें जैसे वो सवाल नहीं पढ़ा या उनका उतर याद नहीं है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos