करियर डेस्क. हाल में बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए हैं। बहुत से बच्चों को टॉप करता देख CBSE के छात्र भी अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में अच्छा स्कोर करने की सोच रहे होंगे। अप्रैल के आखिरी महीने में विधार्थी Bord Exam की तैयारी में लग हैं। मई में परीक्षाएं हैं तो इस समय 10th, 12th के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं को सभी डाउट क्लियर कर लेने चाहिए।। छात्रों के मन भय भी रहता है। ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें और अपनी तैयारी को आखिरी एक महीने में और मजबूत बना लें। यही कारण की वह पीछे रह जाते है। अगर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंको से पास होना है तो इस समय सही स्ट्रेटजी बनाकर समय का सदुपयोग करके सही रणनीति बना छात्र परीक्षाओं में उत्तम अंक प्राप्त सकते हैं। इसलिए हम बता रहे हैं कि CBSE स्टूडेंट्स कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?