करियर डेस्क. हाल में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित हुए हैं जिसमें कई बच्चों ने पूरे राज्य में टॉप करके कीर्तिमान रच दिए। इसमें एक गरीब परिवार की बिटिया ने भी तमाम मुश्किलों के बावजूद 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसकी सफलता की कहानी सुन लोग हैरान हैं कि कैसे बिना कोचिंग-ट्यूशन के वो टॉप कर गई। बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में साइंस में स्टेट टॉपर बनीं सोनाली कुमारी की कहानी काफी प्रेरणादायक है। सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहारशरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर लगाकर मिठाई बेचते हैं। बिटिया ने पूरे प्रदेश में टॉप करके पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अब वो कहती है कि सिविल सेवा के क्षेत्र में जाकर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार देना चाहती है। आइए जानते हैं सोनाली की सक्सेज स्टोरी-