काहे ट्विटर पर ट्रेंड बना हुआ है "मेरा UPSC क्लियर हो गया", धड़ाधड़ वायरल हुए MEMES देख पगलाए लोग

करियर डेस्क. हाल में यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के रिजल्ट घोषित हो गए हैं। इसमें सचिन कुमार ने टॉप किया है। सोशल मीडिया पर बीते दो दिन से सिविल सेवा के रिजल्ट काफी चर्चा में हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि हहर दूसरा यूजर UPSC क्लियर हो जाने की बात कह रहा है। ‘यूपीएससी मेन्स’ परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से सोशल मीडिया पर #UPSC ट्रेंड करने लगा। बहुत से लोग बता रहे हैं कि उनका मेन्स का पेपर क्लियर हो गया है। हालांकि, किसका ट्वीट सच्चा है और किसका झूठा? इसे लेकर ही मीम्स और जोक्स शेयर हो रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 11:17 AM IST / Updated: Mar 26 2021, 04:55 PM IST
110
काहे ट्विटर पर ट्रेंड बना हुआ है "मेरा UPSC क्लियर हो गया", धड़ाधड़ वायरल हुए MEMES देख पगलाए लोग

अधिकतर यूजर एक ही बात लिख रहे हैं कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। इसी को लेकर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए, जिसके कारण मामला चर्चा का विषय बन गया।

210

UPSC ट्रेंड के बाद धड़ाधड़ जोक्स और मीम्स वायरल होने लगे। 

310

सबको UPSC पास करता देख लोगों समझ गए कि मैसेज कॉपी पेस्ट किया जा रहा है।

410

लोगों ने कहा कि शायद ट्विटर यूजर्स ही UPSC पास कर रहे हैं बाकी सोशल मीडिया यूजर्स का भविष्य अंधकार में है। 

510

लोगों ने UPSC परीक्षा पास करने की बात वायरल होते देख मैसेज कॉपी पेस्ट न करने की मांग की। क्योंकि लोग बोर गए कि आखिर सबकी एक साथ कैसे परीक्षा पास हो गई?

610

लोगों ने UPSC क्लियर के मैसेज देख 10वीं पास करने पर भी सवाल उठाये

710

अधिकतर यूजर्स UPSC क्लियर हो गया मैसेज चेंपने वालों की क्लास लगाने लगे।

810

लोगों ने इतने सारे यूजर्स को UPSC क्लियर करते देख पूछा भई मजाक है क्या है? 

910

कुछ लोगो ने इस वायरल ट्रेंड को देख टेक्निकल जानकारी साझा की। बताया कि मुख्य परीक्षा पास होने को UPSC क्लियर होना नहीं कहते बल्कि फाइनल इंटरव्यू पास होने पर मेरिट लिस्ट में नाम आने पर ही ये परीक्षा क्लियर होती है।

1010

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसका आयोजन जनवरी महीने में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को हुआ था। सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, हर साल यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों – प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए IAS, IPS और IFS सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos