Upsc Interview Tricky Questions: APJ का फुलफॉर्म क्या है? कैंडिडेट ने दिया शानदार जवाब

करियर डेस्क. यूपीएससी परीक्षा (UPSC EXAM) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services MAins Exam) के इंटरव्यू  में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं।  बड़ी बात ये है कि इंटरव्यू में सवाल सलेब्स के बाहर के पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के सामने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले  कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 1:35 PM IST

19
Upsc Interview Tricky Questions: APJ का फुलफॉर्म क्या है? कैंडिडेट ने दिया शानदार जवाब

सवाल- APJ का फुलफॉर्म क्या है?
जवाब-
 सर, ये भारत के महान साइंटिस्ट अब्दुल कमाल का नाम के पहले लगता है। इसका मतलब है अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम। 

इसे भी पढ़ें-  Upsc Interview: क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है? जानें क्या दिया होगा कैंडिडेट ने जवाब

29

सवाल- APJ अब्दुल कमाल के पिता का नाम क्या है?
जवाब-
उनके नाम में ही उनके पिता और दादाजी का नाम शामिल है। उनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था।

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: मायावती, ममता, महबूबा मुफ्ती में किससे शादी करेंगे, कैंडिडेट ने बड़ी चतुराई से दिया जवाब 

39

सवाल- दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा ?
जवाब-
दही को गर्म करने पर दही उबलने लगेगा जिससे दही में गांठ पड़ जाएगी और पानी अलग हो जाएगा। गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे ये इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा। 

इसे भी पढे़ं- Upsc Interview: क्या अब भी भूत-प्रेत होते हैं, आपका भेजा फ्राई कर देगा कैडिडेट्स का जवाब

49


सवाल- वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता? 
जवाब-
चूहा और कंगारू कभी पानी नहीं पीता है।

इसे भी पढ़ें-   Upsc Interview: क्या महिलाओं का IQ कम होता है? इसका लॉजिक जानकर हैरान हो जाएंगे आप

59

सवाल- आप डॉक्टर हैं और कोई कंपनी कहें की मेरे ब्रांड की महंगी दवाई लिखिए, तो आप क्या करेंगे?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- मैं अगर डॉक्टर हूं को मैं केवल मरीज के लिए जेनरिक मेडिसन ही लिखूंगा ताकि उसके ऊपर आर्थिक बोझ नहीं पड़े। मैं हॉस्पिटल के हाई स्टॉफ से इसकी शिकायत करूंगा ताकि उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके।

इसे भी पढ़ें-   Upsc Interview: दूसरा जन्म आप किस रूप में लेंगी? कैंडिडेट ने बताया क्यों बनना है उसे महिला

69

सवाल- क्या रेलवे को प्राइवेट सेक्टर में दे देना चाहिए?
जवाब-
रेलवे की प्राइवेट में देना है या नहीं इसका फैसला करने पहले रेलवे की वर्तमान स्थिति को देखना चाहिए और उसके उद्देश्य को समझना होगा।  

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: मायावती, ममता, महबूबा मुफ्ती में किससे शादी करेंगे, कैंडिडेट ने बड़ी चतुराई से दिया जवाब

79

सवाल- बॉलीवुड के नए सांग मीनिंग फुल नहीं होते हैं क्या आप इससे सहमत हैं?
जवाब-
नहीं मैं ऐसा नहीं मानता हूं, कई फिलमों के गाने ऐसे जो मिनिंग फुल हैं। संगीत भी अच्छा है। 

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: DM बनने के बाद विवाह में कौन से तीन बदलाव करेंगे, कैंडिडेट ने दिया सॉलिड जवाब

89

सवाल- इतिहास को छोड़कर आज के राजस्थान में गर्व करने वाली क्या बातें हैं?
जबाव-
सौर ऊर्जा के उत्पादन के साथ-साथ राजस्थान में जिस तरह से खेती हो रही है उसी पर गर्व किया जा सकता है।  

99

सवाल- लोग अगर रोजगार खोजना बंद कर दें क्या बेरोजगारी दर कम हो जाएगी?
जवाब-
ये सही है कि लोग रोजगार खोजना बंद कर दें तो बेरोजगारी दर में कमी आएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सकता है कि लोग रोजगार खोजना बंद कर दें। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos