करियर डेस्क. UPSC का एग्जाम काफी टफ होता है। प्री और मेंस निकालने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। UPSC एग्जाम में 64वीं रैंक पाने वाली शिवाक्षी दीक्षित (shivakshi dikshit) ने बताया कि इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि इंटरव्यू में यह तो पता नहीं होता कि कैसे प्रश्न पूछ लिए जाएं, हालांकि हर अभ्यर्थी तैयारी करके जाते ही हैं। बस थोड़ा तनाव यही होता है। इसके लिए आपको खुद को रिलैक्स रखना चाहिए। आपसे आपकी प्रोफाइल से जुड़े सवाल ही पूछे जाते हैं। इसमें बहुत घबराने की जरूरत नहीं होती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi UPSC 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने शिवाक्षी दीक्षित से बातचीत की। आइए जानते हैं शिवाक्षी दीक्षित से कैसे सवाल पूछे गए थे और उनका जवाब क्या है।