सवाल- जीएसटी में इस समय क्या कमियां हैं, क्या सुधार का सुझाव देंगी?
जवाब- जीएसटी में मल्टीपल रेट अभी भी हैं, ऐसा कहा गया था कि वन नेशन वन टैक्स है। लेकिन अभी भी हमारे पास टैक्स के पांच स्लैब हैं। अभी पूरी तरह से एकीकृत नहीं है। दूसरी चीज हमारे अभी भी कुछ प्रोडक्ट हैं, जैसे—अल्कोहल और पेट्रोलियम के प्रोडक्ट, जिसके मूल्य काफी बदलते रहते हैं और उनके मूल्यों में समस्या आती है। यह अभी भी जीएसटी से बाहर हैं। यह सब चीजें हम जीएसटी में ले आएं तो बहुत बेहतर होगा।