- Home
- Career
- Education
- तीसरे प्रयास में पूरा हुआ IAS का सपना, UPSC में हासिल की 44वीं रैक, पिता के निधन के बाद भी नहीं रोकी तैयारी
तीसरे प्रयास में पूरा हुआ IAS का सपना, UPSC में हासिल की 44वीं रैक, पिता के निधन के बाद भी नहीं रोकी तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरव्यू की तैयारी के दौरान हुई पिता की मौत
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिव्यांशु निगम जब इंटरव्यू की तैयारियों में जुटे थे। उस समय उनके पिता की तबियत खराब हो गई। इला के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पिता की मौत दिव्यांशु के लिए असहनीय थी। बेटे के तीसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने से उनके पिता बहुत खुश थे लेकिन वह दिव्यांशु को आईएएस बनते देख नहीं सके। इसके बाद भी दिव्यांशु ने खुद को संभाला। इंटरव्यू की तैयारी शुरू की।
खुद को ऐसे करते थे मोटिवेट
दिव्यांशु कहते हैं कि पढ़ाई करनी महत्वपूर्ण होती है। अनुशासन के साथ पढ़ना होता है। जीवन में उतार-चढाव आते रहते हैं। उनका कहना है कि यूपीएससी की तैयारी के बीच जब कभी हताशा या निराशा आए तो पहले यह सोचना चाहिए कि आप परीक्षा की तैयारी क्यों कर रहे हैं। उन्हें भी जब निराशा होती थी तो वह खुद को ऐसे ही मोटिवेट करते थे। परिवार व मित्र उत्साह बढ़ाते थे। उनके पिता इंडियन फारेस्ट सर्विस में थे तो उन्हें बचपन से ही ऐसा माहौल मिला, जिससे उन्हें पता कि सिविल सर्विस के जरिए कुछ बढ़िया काम करने का मौका मिलेगा। एक प्राइड फील होगी। उन्हें परिवार से सपोर्ट मिलता रहा और वह आगे बढते रहे।
तय करें कि आप क्यों कर रहे हैं परीक्षा की तैयारी
दिव्यांशु का कहना है कि पहले तय करें कि आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह क्यों कर रहे हैं। समर्पण के साथ रोज पढ़ना है। यूपीएससी के पाठयक्रम के हिसाब से पढें। जब भी निराशा महसूस हो तो सोचें कि इस क्षेत्र में क्यों आएं? रिर्सोसेज सीमित रखिए। ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करिए। लिखने का अभ्यास करें। जो चीजें आपको डिस्ट्रैक्ट करती हैं। उसे नजरअंदाज करिए। समर्पण के साथ आठ घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करें।
पिता को देते हैं श्रेय
सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए दिव्यांशु कहते हैं कि किताबें बहुत सिखाती हैं। टीचर्स का अहम योगदान है। इंटरव्यू वाले दिन थोड़ी चिंता रहती है लेकिन परिवार के लोगों और दोस्तों से मिला तो अच्छा लगा।
इसे भी पढ़ें- UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts
UPSC के लिए 3 साल तक सोशल मीडिया से रही दूर...पढ़ें 158 रैंक पाने वाली अंजली की सक्सेज जर्नी