करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को होनी है। डिटेल नोटिफिकेशन कभी भी जारी हो सकता है। पर कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए तैयारी में जुटे रहें। इस परीक्षा को पास करने के बाद मेन्स होगा फिर इंटरव्यू। UPSC की सिविल सेवा का इंटरव्यू हमेशा चर्चा में रहता है क्योंकि ये काफी मुश्किल होता है। ऐसे में यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Aspirants) लगातार तैयारी करते रहें और एग्जाम के साथ इंटरव्यू की भी तैयारी करें। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview )) में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हम आज इस स्टोरी में कैंडिडेट्स के लिए IAS इंटरव्यू के कुछ दिमागी सवाल लेकर आए हैं। ये सवाल आपको सोच में डाल देंगे। इसमें जनरल नॉलेज, (GK Questions) और कुछ ट्रिकी सवालों (IAS Interview Tricky Questions) शामिल हैं। तो आइये जानते हैं परीक्षा में पूछे गए और सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब-