CBSE एग्जाम में कैसे लाएं 90% स्कोर? सिलबेस चेकलिस्ट से लेकर फॉर्मूला रटने तक के 5 सुपर टिप्स

Published : Feb 23, 2021, 03:21 PM ISTUpdated : Feb 23, 2021, 03:24 PM IST

करियर डेस्क. CBSE Exam Tips: सीबीएसई क्लास 9 की परीक्षाएं मार्च 2021 में आयोजित होने वाली हैं। ऐसे में सलाना परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को कम समय में स्ट्रॉन्ग तैयारी पर फोकस करना चाहिए। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन। बहरहाल, छात्रों को परीक्षा में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। सिलेबस कंप्लीट करने से लेकर रिसोर्सेज चेक करना चाहिए। यहां, हम CBSE क्लास 9 की परीक्षाओं के लिए मैथ्स की तैयारी और स्ट्रेटजी को लेकर कुछ टिप्स बता रहे हैं। ये टिप्स और रिसोर्सेज आपकी एग्जाम की जबरदस्त तैयारी करने में हेल्प करेंगे। हर सीबीएसई स्टूडेंट को ये 5 टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए-

PREV
17
CBSE एग्जाम में कैसे लाएं 90% स्कोर? सिलबेस चेकलिस्ट से लेकर फॉर्मूला रटने तक के 5 सुपर टिप्स

1. पहले अपना सिलेबस चेक करें

 

किसी भी एग्जाम की तैयारी के पहला स्टेप सिलेबस चेक आउट करना होता है। परीक्षा की तैयारी करने से पहले सिलेबस में से टॉपिक क्लियर करते चलें। Important टॉपिक्स को मॉर्क करके रख लें। सबसे जरूरी बात इस बार सिलेबस में कटौती की गई है इसलिए उसी हिसाब से टॉपिक लिखकर चलें।

27

सीबीएसई क्लास 9 के मैथ्स के सिलेबस में काफी चीजें शॉर्ट लिस्ट कर दी गई हैं। इसलिए, केवल नए सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई करें और आउट ऑफ सिलेबस टॉपिक इग्नोर करें।

37

2. एग्जाम पैटर्न और मार्किंग को समझें

 

CBSE क्लास 9 मैथ्स की परीक्षा स्कूलों में आंतरिक रूप से आयोजित की जाएगी। वार्षिक परीक्षा में 80 अंकों का एक थ्योरी पेपर और 20 अंक इंटरनल के होंगे। परीक्षा पूरी तरह से कम किए गए सिलेबस के अनुसार आयोजित की जाएगी। गणित विषय में अच्छा स्कोर करने के लिए थ्योरी, नंबर सिस्टम, जियोमैट्री, एलजेबरा, मेन्सुरेशन और स्टैटिक पर फोकस करें। सबसे जरूरी बात हाई मार्क्स वेटेज वाली यूनिट को तैयार करें।

47

3. चैप्टर्स के अनुसार फॉर्मूलों की लिस्ट तैयार करें

 

गणित पूरी तरह से फैक्ट्स और फॉर्मूलों का सब्जेक्ट है। इसलिए, गणित में अच्छा स्कोर करने के लिए, आपको  किताब में दिए गए और नए सिलेबस के हिसाब से चैप्टर अनुसार फॉर्मूलों की लिस्ट तैयार करनी चाहिए। फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह याद कर आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं। सभी महत्वपूर्ण सूत्रों, प्रमेयों और सिद्धातों की लिस्ट बनाए रखें। इससे आपको दूसरे-तीसरे दिन उसे रिवीजन करने में आसानी होगी।

57

4. किताब में दिए गए टेक्स्टबुक सॉल्व करें

 

एग्जाम प्रिपरेश में सबसे जरूरी स्टेप है प्रैक्टिस। प्रैक्टिस से आप उत्तर लिखने और सवाल सॉल्व करने की स्पीड सुधार सकते हैं। जब तक आप अपने से प्रैक्टिस नहीं करेंगे चीजें आसान नहीं होंगी। इसके लिए, आपको कम से कम दो बार किताब में दिए गए टेक्स्टबुक के सवालों को सॉल्व करना आदत में डालना होगा। इससे आप फॉर्मूला लागू करने से लेकर प्रश्न को हल करने में अपनी स्पीड का आंकलन कर पाएंगे। प्रैक्टिस से ये भी हो सकता है जो सवाल आपने पहले से किए हों वहीं परीक्षा में आ जाएं।

67

5. समय रहते अपने डाउट्स क्लियर कर लें

 

क्लास 9 की परीक्षाएं मार्च में होनी है और फरवरी लगभग बीत चुका है। इसलिए स्टूडेंट्स ये बात समझ लें कि एग्जाम की तैयारी का समय नहीं बचा है। इसलिए इस बचे समय में किसी भी टॉपिक और कॉनसेप्ट से जुड़े अपने डाउट्स क्लियर कर लें। टीचर्स, पैरेंट्स, दोस्त या भाई-बहन की मदद से टॉपिक से जुड़े डाउट्स् क्लियर कर लें। अपने मन में उठने वाले किसी भी छोटे सवाल या सवाल को टालें नहीं। इसके बजाय जवाब ढूंढ़ें। इससे आपको एग्जाम की टेंशन नहीं रहेगी और परीक्षा में आए मुश्किल सवाल भी हल कर पाएंगे।

77

दोस्तों मैथ्स के एग्जाम अच्छा स्कोर लाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। लेकिन प्रैक्टिस से इसे बेहद आसान बनाया जा सकता है। सही तरीके से की गई तैयारी और स्ट्रेटजी इसमें आपकी और हेल्प कर सकती है। इसलिए, अपने आगामी CBSE क्लास 9 के मैथ्स के एग्जाम में 90% अंक लाने के लिए डिसिप्लीन के साथ इन टिप्स को फॉलो करें।

Recommended Stories