CBSE स्टूडेंट्स ऐसे करें 2021 बोर्ड एग्जाम की तैयारी, हर सब्जेक्ट के लिए अपनाएं एक्सपर्ट्स ये टिप्स

Published : Feb 22, 2021, 06:57 PM ISTUpdated : Feb 22, 2021, 07:07 PM IST

करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है। 4 मई, 2021 से 11 जून तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसका मतलब है कि छात्रों के पास मजबूत तैयारी करने के लिए केवल तीन महीने बचे हैं। स्टूडेंट्स को अब परीक्षा की तैयारी सबजेक्ट के हिसाब से तेज कर देनी चाहिए। यहां हम छात्रों के लिए सबजेक्ट्स के मुताबिक स्ट्रेटजी और तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। विषय के हिसाब से तैयारी करने पर कैंडिडेट्स परीक्षा में अपना बेस्ट दे पाएंगे-

PREV
19
CBSE स्टूडेंट्स ऐसे करें 2021 बोर्ड एग्जाम की तैयारी, हर सब्जेक्ट के लिए अपनाएं एक्सपर्ट्स ये टिप्स

भाषा (Languages): हिंदी (hindi) और अंग्रेजी (English) भाषा के छात्र इस वषय की बिल्कुल अनदेखी न करें। लैंग्वेज आपकी मेरिट और स्कोर को मजबूत करने वाला विषय है। थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप इसमें अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।  भाषा में अच्छे नंबर लाने राइटिंग स्किल पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए आंसर राइटिंग प्रैक्टिस जरूर करें। छात्र लेटर, नोटिस और निबंध लिखने की प्रैक्टिस करें और स्ट्रक्चर आंसर लिखने की कला सीखें। 

29

गणित (Maths):  गणित ऐसा सबजेक्ट है जिसमें बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इसके लिए डाउट क्लियर करने में टीचर्स की मदद लें। अपने लिए एक फार्मूला शीट तैयार करें और NCERT पर ज्यादा ध्यान दें।

 

क्वेश्चन पेपर के फॉर्मेट को समझें और फिर एक टाइम टेबल बनाएं। एनसीआरटी की किताब में दिए गए सभी क्वेश्चन और सॉल्वड एग्जापल क्वेश्चन को सॉल्व करें। पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर सॉल्व करें, इसका फायदा आपको परीक्षा के समय होगा और आप पेपर को सटीक और तेजी से हल कर पाएंगे। फॉर्मूला और थ्योरम को किसी भी समय आसानी से रिवाइज करने के लिए दोनों की अलग-अलग कॉपी बनाएं।

39

साइंस (Science):  साइंस कठिन लगती है वे भी अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए बस स्टूडेंट्स को तैयारी का सही तरीका पता होना चाहिए। सीबीसएई के नए पैटर्न के मुताबिक साइंस की तैयारी करें। सैंपल पेपर और पिछले साल के कुछ पेपर्स को सॉल्व करें, एक पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय तय करें। इससे आपकी राइटिंग प्रैक्टिस तो होगी, साथ ही परीक्षा के समय टाइम मैनेज करने में भी मदद मिलेगी। रिवीजन के लिए हर चैप्टर के प्वाइंट वाइज नोट्स बनाएं। रोज न्यूमेरिकल, कैमिकल फॉर्मूला, बैलेंसिंग ऑफ इक्वेशन और महत्वपूर्ण डायग्राम की प्रैक्टिस करें। महत्वपूर्ण टर्म्स, फॉर्मूला और लॉ की एक अलग लिस्ट तैयार करें।

49

फिजिक्स (Physics) : फिजिक्स के पेपर में ज्यादा टफ और ट्रिकी सवाल होते हैं। प्रश्न आम तौर पर सूत्र और प्रमेय के आधार पर पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए छात्रों को फैक्स्ट्स और नियम अच्छे से याद होने चाहिए।  इसलिए एक्सपर्ट्स की सलाह है कि छात्र, पुराने प्रश्न पत्रों और एनसीईआरटी के फैक्ट्स और रेफरेंस से नोट्स बनाएं।  सूत्र और प्रमेय पर ज्यादा ध्यान दें।

59

केमिस्ट्री (Chemistry): केमिस्ट्री में छात्र सबसे कम नंबर लेकर आते हैं क्योंकि ये विषय पूरी तरह फैक्ट्स आधारित है। इसलिए  छात्रों सीधे और तथ्यपूर्ण सवालों पर जोर दें। नोट्स बनाएं, फॉर्मूले याद करें। रासायनिक प्रतिक्रियाओं, समीकरणों, एसिड और नियम, सिद्धांत आदि पर ज्यादा ध्यान दें। एनसीईआरटी बुक्स के रेफरेंस कॉपी में लिखें।

 

69

इतिहास (history):  हिस्ट्री एक ऐसा विषय है जहां आपको फैक्ट्स याद रखने जरूरी होते हैं। ऐतिहासिक घटनाओं को कहानी के तौर पर याद रखने की कोशिश करें। एक घटना के दूसरे पर प्रभाव को समझें और फैक्ट्स के नोट्स बनाएं। हिस्ट्री सबजेक्ट की तैयारी के लिए फ्लैश कार्ड या चार्ट तैयार करें और घटनाओं की लिस्ट तैयार करें। इससे आपको महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से याद हो जाएंगे।

79

भूगोल Geography: भूगोल के पेपर में बहुत सारे मैप, दिशाएं, पृथ्वी, अतंरिक्ष से जुड़े टॉपिक शामिल हैं। एक अच्छी रणनीति आप आसानी भूगोल में अच्छे नंबर ला सकते हैं। मैप की प्रैक्टिस करें और फैक्ट्स नोट्स बनाकर याद कर लें। भूगोल की NCERT बुक पर ध्यान दें। 

89

जीव विज्ञान (Biology): जीव विज्ञान को फिजिक्स, केमिस्ट्री के मुकाबले ज्यादा टाइम और फोकस देना होता है। इसमें दिए गए फैक्ट्स जीव-जंतु से जुड़े हैं साथ ही बहुत सी खोज, कृषि मानव जीवन से जुड़ी जानकारियां भी हैं। चीजों के वैज्ञानिक नाम याद करने में ही बच्चों के पसीने छूटते हैं। बायोलॉजी की तैयारी के लिए छात्र डायग्राम और फैक्ट्स का  अच्छी तरह से अभ्यास करें। चार्ट बनाकर महत्वपूर्ण चीजें एक जगह रख लें।

99

सामाजिक विज्ञान (Social Science), अर्थशास्त्र (Economics) और राजनीति विज्ञान: (Political Science) के लिए  विषयों पर पकड़ होना जरूरी है। इनमें सिद्धातों पर ज्याद ध्यान दें। फैक्ट्स को चार्ट बनाकर तैयार कर लें। कॉन्सेप्ट को समझने शिक्षकों के साथ 2020 की घटनाओं के बारे में चर्चा करें और पूछे यह हमारे आर्थिक और राजनीतिक परिवेश को कैसे प्रभावित करता है। एनसीआरटी की किताब को ध्यान से पढ़ें। इस किताब से ही क्वेश्चन आते हैं। चैप्टर में दिए गए हर सोर्स, पिक्चर और मैप को पढ़ें। सोर्स/पिक्चर बेस्ड क्वेश्चन और पेपर में दी गई च्वॉइस को समझने के लिए सीबीएसई के सैंपल पेपर को सॉल्व करना बेहद जरूरी है।

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories