करियर डेस्क. Success Story in hindi: दोस्तों, स्कूल में फेल होने पर अधिकतर बच्चों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। उनका मजाक उड़ता है और वो खुद को लेकर नेगेटिव फीलिंग्स से भर जाते हैं। कई बार स्कूल में टीचर्स भी ऐसे बच्चों को कमजोर होने पर गहरे तंज कर देते हैं जो बच्चों के कोमल मन पर छप जाते हैं। कुछ ऐसे ही महाराष्ट्र के सैयद रियाज अहमद (Sayed Riyaj Ahemad) नाम का एक लड़का 12वीं में फेल हो गया। फिर क्या टीचर ने उनके पिता से कहा कि आपका बेटा 'जीरो' है। ये जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर सकता। और पिता ने टीचर के सामने बच्चे का मनोबल बढ़ाने कहा था कि यह जिंदगी में कुछ बड़ा ही करेगा। उसी दिन सैयद ने जिंदगी में सफल होने के लिए अपने इरादें मजबूत कर लिए। बार-बार फेलियर देखने वाला ये शख्स आज IAS अफसर की कुर्सी पर बैठा है। यूपीएससी परीक्षा के लिए भले अधिकतर लोग कहते हों कि टॉपर या मजबूत एजुकेशनल बैकग्राउंड होना चाहिए। लेकिन सैयद जैसे लोग इसे सिर्फ एक परसेप्शन साबित कर देते हैं। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 4 बार UPSC में फेल होकर अधिकारी की कुर्सी हासिल की। आज की IAS सक्सेज स्टोरी में हम आपको एक 12वीं फेल स्टूडेंट्स के यूपीएससी क्लियर करने की कहानी सुना रहे हैं-