किसी भी तरह के डिस्ट्रेक्शन को दूर भगाएं
अनुपमा कहती हैं डिस्ट्रेक्शन कोई भी हो चाहे दोस्त, रिश्तेदार, कोई काम जो फ्रूटफुल नहीं है, सभी को अपनी जिंदगी से दूर भगाएं। वह कोई भी चीज जो आपको पढ़ाई से इतर ले जाए उसे जीवन से हटा दें फिर चाहे वो टॉक्सिक रिलेशंस हों, सोशल मीडिया हो, कोई फैमिली फंक्शन हो या कुछ और। अनुपमा तो बिल जमा करना, मेड्स का ध्यान रखना जैसे कामों पर भी समय और एनर्जी बर्बाद नहीं करती थी। वे हंसते हुए कहती हैं कम से कम तैयारी के दौरान इन कामों को आउटसोर्स कर दें यानी किसी और को सौंप दें। अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर लगाएं। बस इस बात को दिमाग में बैठा लें कि आप जैसे बहुत हैं जो यही सब फेस कर रहे हैं। इससे घबराना नहीं है बल्कि विजेता बनकर निकलना है।