करियर डेस्क. यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जितना कठिन प्री और मेंस का एग्जाम होता है उतना ही कठिन इंटरव्यू (IAS Interview) होता है। UPSC इंटरव्यू के सवाल कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति परखने के लिए पूछे जाते हैं। कभी-कभी ये सवाल बहुत अटपटे होते हैं तो कभी-कभी बहुत महत्वपूर्ण विषय पर आधारित। तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवालों को समझने के लिये आपको दोगुना दिमाग लगाना पड़ता है। तो आइए हम आपको कुछ ट्रिकी (Tricky Questions) और दिमागी सवाल बताते हैं।