Upsc Interview: संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, इसमें महिलाओं का क्या रोल है, जानें कैंडिडेट ने क्या दिया जवाब

करियर डेस्क. यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जितना कठिन प्री और मेंस का एग्जाम होता है उतना ही कठिन इंटरव्यू (IAS Interview) होता है। UPSC इंटरव्यू के सवाल कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति परखने के लिए पूछे जाते हैं। कभी-कभी ये सवाल बहुत अटपटे होते हैं तो कभी-कभी बहुत महत्वपूर्ण विषय पर आधारित। तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवालों को समझने के लिये आपको दोगुना दिमाग लगाना पड़ता है। तो आइए हम आपको कुछ ट्रिकी (Tricky Questions) और दिमागी सवाल बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2021 8:49 AM IST / Updated: Aug 03 2021, 05:40 PM IST
18
Upsc Interview: संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, इसमें महिलाओं का क्या रोल है, जानें कैंडिडेट ने क्या दिया जवाब

सवाल- SDM का पावर हाथ में आने के बाद क्या करेंगी?
जवाब-
राज्य के द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पूरा निर्वहन करूंगी। सबसे पहले में कानून व्यवस्था पर मेरा फोकस होगा कि मैं जहां पदस्थ रहूं वहां की कानून व्यवस्था अच्छी रहे और लोगों को प्रशासन से डर नहीं हो। 

28

सवाल- मूल भारतीय संविधान में रजवाड़ों को लेकर क्या  प्रावधान था। 
जवाब-
रजवाड़ों को प्रिवी पर्स की सुविधा दी गई थी।

38

सवाल- बीकानेर नमकीन के लिए क्यों फेमस है?
जवाब-
पहला सबसे बड़ा कारण है यहां का मौसम। दूसरा यहां पानी की कमी है जिस कारण से ऐसे प्रोडेक्ट बनाए जाते हैं जिसमें पानी कम लगे इस कारण यहां शुरू से ही नमकीन का उत्पादन होता है। 

48

सवाल- ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका सामान भी लेता है और आपसे पैसे भी लेता है? 
जवाब-
नाई

58

सवाल- संयुक्त परिवार टूट रहे हैं, इसमें महिलाओं का क्या रोल है
जवाब-
ऐसा नहीं है कि महिलाओं के कारण परिवार टूट रहे हैं। जिस तरह से शिक्षा का विस्तार हुआ, हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं। शिक्षित महिलाएं अब रोजगार के लिए घर से बाहर निकल रही हैं जिस कारण से उन्हें शहर में रहना पड़ता है जिस कारण से संयुक्त परिवार अब एकल परिवार बन रहे हैं। 

68


सवाल- कोरोना और कोविड-19 में क्या समानताएं हैं?
जवाब-
कोरोना, वायरस का एक समूह है जबकि कोविड-19 कोरोना का 7वां वैरिएंट है।

78

सवाल- राती घाटी का किला किसे कहा जाता है?
जवाब-
बीकानेर के जिले को राती घाटी का किला कहा जाता है।
 

88

सवाल- ऐसे कौन से फैसले हैं जो आपने खुद से लिए परिवार के दबाव के बाद भी?
जवाब-
IAS की तैयारी करना, बीएड नहीं करना और तीसरा शादी नहीं करना। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos