करियर डेस्क. देश की बागडोर अधिकारी के हाथ होती हैं। शासन योजनाएं बनाता है तो प्रशासन उसे जमीन पर उतारता है। कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होती है। आईएएस और आईपीएस अधिकारी अब भी राज्य और केंद्र की प्रशासनिक तंत्र की रीढ़ हैं। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर हम देश के 10 ऐसे IPS अधिकारियों की कहानी बता रहे हैं जो अपनी सख्ती और बेमिसाल कामों के लिए आज भी याद किए जाते हैं।