सवाल. एक चौकीदार ने सपना देखा कि मालिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया अगले दिन उसने मालिक को जाने से मना कर दिया मालिक ने खबर देखी तो ये बात सच निकली। उसने चौकीदार को ईनाम देकर नौकरी से निकाल दिया, क्यों?
जवाब. मालिक ने नौकर को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्यों उसका काम चौकीदारी करना है। सपना देखने का मतलब है वो पहरेदारी के समय सो रहा था। काम के प्रति ईमानदारी न देखकर और भविष्य में उसकी लापरवाही से नुकसान का अंदेशा जान मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाल दिया।