करियर डेस्क. UPSC Sucess Tips: इसी साल 27 जून को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 होनी है। अगर आप भी IAS, IPS और ब्यूरोक्रेट बनने का ख्वाब देखते हैं तो इस परीक्षा में जरूर शामिल होंगे। लाखों लोग जिस परीक्षा की तैयारी करते हैं उसमें सफल मुट्ठी भर लोग ही हो पाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी होता सही गाइडेंस और स्ट्रेटजी मालूम होना। इसलिए हम यूपीएससी कैंडिडेट्स के सफर को आसान बनाने UPSC सक्सेज टिप्स लेकर आए हैं। इस बार हम UPSC टॉपर नव्या सिंग्ला (IAS Navya Singla) की कीमती सलाह और स्ट्रेटजी के बारे में बताएंगे। नव्या ने साल 2016 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। जिस दिन नव्या ने इस क्षेत्र में आने का फैसला किया था, उसी दिन उन्होंने एक फैसला और किया था कि वे पहले ही अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर करेंगी। नव्या की कड़ी मेहनत, सही स्ट्रेटजी और प्रॉपर प्लानिंग का नतीजा यह रहा कि उन्होंने जो चाहा उसे पूरा भी कर के दिखाया। नव्या ने एक साल में परीक्षा पास करने के खास टिप्स दिए हैं जो आपके काम आ सकते हैं-