करियर डेस्क : IAS अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की राह से गुजरना पड़ता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से हर साल इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। उनमें से कुछ ही एग्जाम क्रैक कर सफल होते हैं। उन्हीं में शामिल हैं आईएएस अफसर मेधा रूपम। केरल की स्टेट शूटिंग चेंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली मेधा रूपम (IAS Medha Roopam) आईएएस पिता की प्रेरणा से सिविल सर्विस एग्जाम में शामिल हुईँ और टॉपर बनकर निकलीं। उनके पति भी एक आईएएस अफसर हैं। दोनों यूपी कैडर 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एक शूटिंग चैंपियन का आईएएस अफसर बनने का सफर काफी रोचक रहा। आइए जानते हैं IAS मेधा रूपम का यहां तक का सफर...