ये हैं इंडिया के सबसे खूबसूरत IAS कपल, गजब की है इनकी Love Story

Published : Sep 30, 2022, 10:33 PM IST

करियर डेस्क: देश की सबसे कठिन UPSC की परीक्षा पास कर कई स्टूडेंट हर साल आईएएस ऑफिसर बनते हैं। उनमें से कुछ अपनी कार्यशैली तो कुछ अपने टैलेंट को लेकर काफी फेमस होते हैं. इन्हीं में शामिल हैं सबसे खूबसूरत IAS अफसर में से एक सृष्टि देशमुख (Srushti Deshmukh). जिनकी कार्यशैली भी चर्चाओं में रहती है, खूबसूरती भी और पर्सनल लाइफ भी। भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख इस वक्त सबसे चर्चित अफसर हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में 5वीं  रैंक हासिल की थी। उन्होंने  डॉ. नागार्जुन बी गोवड़ा से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी चर्चा में रहती है। आइए जानते हैं कहां हुई थी दोनों की मुलाकात, कहां से शुरू हुई लव स्टोरी..

PREV
15
ये हैं इंडिया के सबसे खूबसूरत IAS कपल, गजब की है इनकी Love Story

सृष्टि जयंत देशमुख और डॉ. नागार्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर अपनी फोटोज भी शेयर करते हैं। दोनों ही अफसर आईएएस बैच 2019 के हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 
 

25

सृष्टि ने 2018 यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया था। तब उनकी 5वीं रैंक आई थी। अप्रैल 2022 में उन्होंने अपने ही बैचमेट आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा के साथ सात फेरे लिए। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। आज भी दोनों सबसे खूबसूरत आईएएस कपल माने जाते हैं।

35

सृष्टि और नागार्जुन की मुलाकात उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे और यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। सोशल मीडिया पर भी इसी की चर्चा है।
 

45

सृष्टि जयंत देशमुख और अर्जुन गोवड़ा की जोड़ी सबसे खूबसूरत आईएएस जोड़ी में से एक है। सृष्टि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैं और नागार्जुन बी गोवड़ा कनार्टक के रहने वाले। दोनों का जन्म बेहद सी साधारण परिवार में हुआ है। 
 

55

सृष्टि देशमुख और नागार्जुन दोनों की पोस्टिंग मध्यप्रदेश में ही है। यह आईएएस कपल सोशल मीजिया पर सेंसेशन बने  हुए हैं। उनकी हर फोटो पर ढेर साली लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। उनके फॉलोवर्स को ये कपल बेहद ही पसंद हैं।

इसे भी पढ़ें
इतनी खूबसूरत है ये IAS, पहले छोड़ी इंजीनियर की नौकरी, 2 बार हुई फेल लेकिन नहीं मानी हार

गजब की स्टाइलिश है ये महिला अफसर, हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है लुक्स, Photos


 

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories