तपस्या और गर्वित
2018 बैच की अधिकारी तपस्या परिहार आईएएस हैं। 2021 में उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की थी। इस शादी को लेकर कई तरह के विवाद भी हुए थे। दरअसल, तपस्या ने शादी के समय कन्यादान कराने से इंकार कर दिया था। इस कारण उनकी शादी सुर्खियों में आ गई थी। तपस्या परिहार को UPSC 2018 में 23वीं रैंक मिली थी।