करियर डेस्क. 12वीं क्लास पास करने के बाद कैंडिडेट्स के सामने कोर्स का सिलेक्शन करने के साथ-साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी (college and University) का सिलेक्शन करना भी सबसे अहम काम होता है। ज्यादातर यूनिवर्सिटीज और कॉलेज कैंपस में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू हो गई है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के द्वारा तरह-तरह के कोर्स (Course) ऑफर किए जाते हैं। कई बार कैंडिडेट्स कोर्स को लेकर संशय में पड़ जाते हैं वो कॉलेज के नाम सुनकर भी झांसे में आ जाते हैं। कैंडिडेट्स किसी भी कॉलेज में ए़डमिशन लेने के लिए पहले अच्छी तरह से विचार कर लें। कैंडिडेट्स को कॉलेज का चयन करते हुए कई अहम बातों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि कॉलेज में एडमिशन के साथ ही छात्र का फ्यूचर तय होता है। आइए जानते हैं कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।