सवाल- किसी फिल्म के बनने के बाद समाज के लोगों में आक्रोश क्यों रहता है?
जवाब- सबसे बड़ी वजह है लोगों का नजारिया और दूसरा फिल्म किस उद्देश्य से बनाई गई है। इतिहास में फैक्ट क्या है इसके साथ-साथ लोगों की परंपरा क्या दोनों में फर्क है। मुझे नहीं लगता है कि ये पूरे समाज का विरोध होता है, समाज के कुछ लोग विरोध करते हैं।