Upsc Interview: क्या कोई एक ही अधिकारी SDM और डिप्टी कलेक्टर हो सकता है, दिमाग को हिला देगा इसका जवाब

करियर डेस्क.  दोस्तों, आम तौर पर कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो लगभग सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम्स में पूछे जाते हैं। पर IAS इंटरव्यू भी एक बेहद जरूरी और टफ टास्क है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में कुछ बेहद ही खास सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर नहीं बताए जाए तो आप तुरंत ही रिजेक्ट भी हो सकते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल नजरिया, तर्कशक्ति और कैंडिडेट की पर्सनैलिटी परखने के लिए पूछे जाते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने देश में हर साल लाखों बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं। मॉक टेस्ट के सहारे हम आपको बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 4:05 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:26 PM IST

19
Upsc Interview: क्या कोई एक ही अधिकारी SDM और डिप्टी कलेक्टर हो सकता है, दिमाग को हिला देगा इसका जवाब

 
सवाल- वायरलेस इंटरनेट में काम कैसे होता है?
जवाब-
वायरलेस इंटरनेट में हम वाई-फाई या ब्लूट्रूथ वायरलेस इंटरनेट का सबसे बड़ा उदाहरण है।

29

 सवाल- विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब- सिंगापुर, ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं। 

39

सवाल- कोई महिला स्वेच्छा से कहें पर्दा प्रथा हमारे संस्कार है तो आप क्या करेंगी?
जवाब- मेरे हिसाब से पर्दा प्रथा महिलाओं की आजादी को छिन रही है। जो महिलाएं पर्दा प्रथा में रहती हैं मैं उन्हें समझाने की कोशिश करूंगी कि बिना पर्दा प्रथा से आप किस तरह से आगे बढ़ सकती हैं। मैं पूरी तरह से पर्दा प्रथा का विरोध करती हूं लेकिन मैं किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकती हूं।

49

 सवाल- क्या किसी अपराधी का एनकाउंटर करना हो तो आप कर पाएंगी?
जवाब- महिला कैंडिडेट्स ने कहा- सर, मैंने IAS इसलिए चुना है क्योंकि कहीं ना कहीं मैं शांति प्रिय हूं और अगर एनकाउंटर की स्थिति बनती है तो मैं थोड़ा असहज हो सकती हूं। 

59

सवाल- एक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच व्यक्तिगत टकराव हो जाए तो संविधान क्या कहता है?
जवाब- पहले तो राज्यपाल के द्वारा बातचीत की कोशिश की जाती है। अगर इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती है तो केन्द्र के पास राष्ट्रपति शासन का अधिकार होता है। वहीं, केन्द्र और राज्य दोनों ही सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। 

69

 
सवाल- क्या कोई व्यक्ति SDM और डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ले सकता है?
जवाब- पद का नाम डिप्टी कलेक्टर है ये स्टेट के ऊपर निर्भर करता है कि वो SDM का पद दे रहे हैं या फिर डिप्टी कलेक्टर का दे रहे हैं। 

79

 सवाल- ग्लोबल हंगर इंडेक्स में हमारी स्थिति अच्छी क्यों नहीं है?
जवाब- इसका सबसे बड़ा कारण है कि भंडारण का हमारे पास भंडार बहुत है लेकिन हम इसे अच्छे से भंडारित नहीं कर पा रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग में हम केवल 2 फीसदी ले पा रहे हैं इसके साथ ही हमारे पीडीएस सिस्टम में कई लीकेज हैं।

89

 सवाल- MSP देने की क्या परिकल्पना है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- भारत सरकार ने 1960 में इसका देने का प्रावधान किया। किसान स्वामी नाथन आयोग के हिसाब से मांग कर रहे हैं। देश में अभी भी दिया जा रहा है इसे बंद नहीं किया गया है। 

99

 सवाल- सऊदी और तुर्की के बीच कैसे संबंध हैं?
जवाब- अभी दोनों देशों के बीच संबंध मधुर नहीं है, इसका सबसे बड़ा कारण है कि दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर लड़ाई चल रही है कि मुस्लिम देशों को कौन लीड करेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos