सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब- हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं। पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है।