करियर डेस्क : इंदिरा गांधी से लेकर कल्पना चावला तक भारत की कई बेटियों ने देश का नाम अलग-अलग क्षेत्रों में रोशन किया। अब इस लिस्ट में 23 साल माव्या सूदन भी शामिल हो गई हैं। दरअसल, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली माव्या सूदन (Mawya Sudan) ने इतिहास रच दिया है। वह भारतीय वायु सेना (IAF) में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पहली महिला पायलट (Fighter Pilot) बनी हैं। बता दें कि माव्या ने पिछले साल ही वायु सेना का एंट्रेंस एग्जाम पास किया था वह आईएएफ में शामिल होने वाली 12वीं महिला अफसर है। आज हम आपको बताते हैं माव्या की सक्सेस स्टोरी...